Kavya Maran Sunrisers Hyderabad Hyderabad CEO: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. हैदराबाद की टीम को केकेआर के गेंदबाजों ने जो हाल किया उससे टीम की मालकिन काव्या मारन का चेहरा मुरझा गया है. यूं कह लें कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने काव्या मारन के चेहरे की मुस्कान छीन ली है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि उनका चेहरा हताश-निराश और मुरझा गया है. केकेआर के गेंदबाजों के कहर के आगे हैदराबाद 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली.
हैदराबाद के बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों का कहर झेलने में नाकाम रहे है. अपने बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देख मालकिन काव्या मारन का चेहरा लटका हुआ नजर आए. केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाना शुरू किया था.
सोशल मीडिया पर काव्या मारन की उदासी वायरल है. फैंस उनकी उदासी की फोटो शेयर करके अपनी-अपनी बात लिख रहे हैं. एक फैन ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि काव्या मारन की उदासी देखी नहीं जा रही है.
क्या मैच पलटी मार सकता है ❓🤓🤓
— Vipin kumar (@VVipinpatel) May 26, 2024
Kavya maran की उदासी देखी नहीं जा रही है...#IPLFinalonJioCinemaFINAL #IPLfinale #KKRvsSRH #SRHintoFinals #wrostipl#IPLfinale #cricketlovers #CricketSeason #CricketChallenge #shahrukh #kavya #hydrabaad pic.twitter.com/1auwVTo0H9
Things #TATAIPLFinal does to the owners 😳#KKRvSRH #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema #KavyaMaran pic.twitter.com/IbEQIV4u9M
— Akash Maurya (@akashku27722923) May 26, 2024
How many overs will KKR take to finish the game ?#SRHvsKKR #KKRvsSRH #SRHintoFinals #SRHvKKR #KKRvSRH #MitchellStarc #IPLfinale #IPLFinalonJioCinema #GoodLuckPunch #MonacoGP #IPL2024 Starc Russell Congratulations KKR Charles Travis Head Vaibhav Arora Kavya Maran Abhishek pic.twitter.com/E7BA68pZwU
— अंग जन संवाद (@anga_jana) May 26, 2024
हैदराबाद के बल्लेबाज केकेआर के मिचेल स्टार्क के फायर को झेल नहीं पाए. पहले ही ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा को बोल्ड करके एसआरएच के खेमे में काला तूफान ला दिया. अगले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को आउट करके हैदराबाद की कमर तोड़ दी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने हैदराबाद तीन बल्लेबाजों को चलता किया. उन्होंने एडम मार्करम, अब्दुल समद और पैट कमिंस को चलता किया. हैदराबाद का अंतिम विकेट कप्तान पैट कमिंस के रूप में गिरा. उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली.