menu-icon
India Daily

'हताश-निराश, मुरझा गया चेहरा', KKR के गेंदबाजों ने छीन ली काव्या मारन की मुस्कान, ऐसा हो गया हाल

Kavya Maran: सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन का मुरझाया हुआ चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि हैदराबाद के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kavya Maran
Courtesy: Social Media

Kavya Maran Sunrisers Hyderabad Hyderabad CEO: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. हैदराबाद की टीम को केकेआर के गेंदबाजों ने जो हाल किया उससे टीम की मालकिन काव्या मारन का चेहरा मुरझा गया है. यूं कह लें कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने काव्या मारन के चेहरे की मुस्कान छीन ली है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि उनका चेहरा हताश-निराश और मुरझा गया है. केकेआर के गेंदबाजों के कहर के आगे हैदराबाद 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली.

हैदराबाद के बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों का कहर झेलने में नाकाम रहे है. अपने बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देख मालकिन काव्या मारन का चेहरा लटका हुआ नजर आए. केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाना शुरू किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल है काव्या की उदासी

सोशल मीडिया पर काव्या मारन की उदासी वायरल है. फैंस उनकी उदासी की फोटो शेयर करके अपनी-अपनी बात लिख रहे हैं. एक फैन ने उनकी फोटो शेयर करते  हुए लिखा कि काव्या मारन की उदासी देखी नहीं जा रही है. 

मिचेल स्टार्क के फायर को झेल नहीं पाए हैदराबादी

हैदराबाद के बल्लेबाज केकेआर के मिचेल स्टार्क के फायर को झेल नहीं पाए. पहले ही ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा को बोल्ड करके एसआरएच के खेमे में काला तूफान ला दिया. अगले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को आउट करके हैदराबाद की कमर तोड़ दी.

आंद्रे रसेल ने चटकाए तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने हैदराबाद तीन बल्लेबाजों को चलता किया. उन्होंने  एडम मार्करम, अब्दुल समद और पैट कमिंस को चलता किया. हैदराबाद का अंतिम विकेट कप्तान पैट कमिंस के रूप में गिरा. उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली.    

Topics