menu-icon
India Daily

'मैं अपनी गर्लफ्रेंड को बुला लूं', जब गंभीर से पहली बार इस कैरेबियाई क्रिकेटर ने की ये मांग तो क्या हुआ?

Gautam Gambhir on Sunil Narine: गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि साल 2012 में जब सुनील नरेन ने डेब्यू किया था तो उन्होंने उनसे पूछा था कि क्या वो अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में ला सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam GAmbhir and Sunil NArine
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir on Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन की जमकर तारीफ की. नरेन ने केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ दी आईपीएल 2024 का अवार्ड भी मिला. उन्होंने इस सीजन 488 रन बनाए थे. बल्ले से जलवा दिखाने के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी अच्छा खेल दिखाया था. उनके बारे में गौतम गंभीर ने खुलासे करते हुए उस बात का जिक्र किया जब नरेन ने उनसे पूछा था कि क्या वो अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में ला सकते है.

सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में 17 विकेट चटकाए थे. मेंटर गौतम गंभीर ने उनका बतौर ओपनर अच्छा इस्तेमाल किया.

गंभीर ने शेयर किया पुराना किस्सा?

गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में साल 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाया था. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए गौतम गंभीर नरेन के साथ अपने पुराने दिनों की यादों को शेयर किया.

'क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड ला सकता हूं'

गौतम गंभीर ने कहा, " मेरा और नरेन का कैरेक्टर एकदम सेम है. हम एक जैसे इमोशनल भी हैं. मुझे याद है कि जब नरेन 2012 में आईपीएल में आए थे. हम जयपुर में थे. मैंने उनसे लंच करने के लिए कहा था. वह बहुत ही शर्मीले हैं. वो लंच पर एक भी शब्द नहीं बोले थे. उन्होंने पहला प्रश्न किया था कि क्या आईपीएल में मैं अपनी गर्लफ्रेंड को बुला सकता हूं.

गंभीर बोले नरेन को भाई की तरह मानता हूं

गंभीर ने आगे बताया, "पहले सीजन में नरेन बहुत ही शांत थे. वह मेरे भाई जैसा है. मैं उन्हें न तो दोस्त और न ही टीममेट्स की तरह नहीं देखता हूं. मैं उन्हें भाई की तरह देखता हूं. अगर उन्हें मेरी या मेरी उन्हें कोई जरूरत होती है तो बस हम एक दूसरे से एक फोन कॉल दूर होते हैं. हम ज्यादा इमोशन नहीं दिखाते और न ही ज्यादा एक्साइटेड होते हैं. हम अपना काम करते हैं और चले आते हैं."     

Topics