Sunil Gavaskar: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में रन नहीं बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने जब भी रन बनाए हैं, तो उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठे हैं. इसी कड़ी मे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और इसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं.
बता दें कि आजम ने साल 2023 में आखिरी बार वनडे क्रिकेट में नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद से वे इस फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं और पाकिस्तान को जब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का सामना करना पड़ा और इसके बाद से ही आजम को आलोचना का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस बीच भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आजम का बचाव किया है.
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि " बाबर आजम की तकनीकि पर अगर मैं बात करूं तो जब वे क्रीज में खड़े होते हैं, तो उनके दोनों पैरों के बीच अधिक गैप होते हैं. इससे उन्हें आगे या पीछे जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. उन्हें इस गैप को कम करने की जरूरत है, जिससे उन्हें गेंद को देखते हुए अपनी पोजिशन को बदलने में मदद मिलेगी. इससे वे रन बनाने लग जाएंगे और इसकी वजह से न केवल पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया को खुशी मिलती है.
गावस्कर ने आजम की तारीफ करते हुए आगे कहा कि " बाबर आजम अपनी कवर ड्राइव से लोगों को खुश कर देते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ भी मुकाबले में मिडविकेट की तरफ चौका लगाया था, जिससे हर कोई खुश था."
भारत के खिलाफ बाबर ने शानदार शुरूआत की थी और 26 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली थी. इस दैरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले थे. हालांकि, बेहतरीन शुरूआत के बाद भी वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे.