menu-icon
India Daily

'भारत की सैलरी पर पलते हैं ये लोग', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज की टिप्पणी पर भड़के सुनील गावस्कर, खरा-खरा बयान देकर मचा दी सनसनी

Sunil Gavaskar slams Nasser Hussain: गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को दुबई में खेलने से फायदा मिल रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Sunil Gavaskar slams Nasser Hussain Critics Of Dubai Advantage says Their Salaries Come From India C
Courtesy: Social Media

Sunil Gavaskar slams Nasser Hussain:  पाकिस्तान में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विदेशी खिलाड़ी भारत पर इस बात को लेकर निशाना साध रहे हैं कि उसे दुबई में खेलने का फायदा हो रहा है. ऐसे पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों को लेकर अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खरी-खरी सुना दी है. वह इस तरह का बयान देने वाले खिलाड़ी पर जमकर भड़के हैं. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि ऐसे लोगों को भारत सैलरी देता है. सुनील गावस्कर का सीधा कहना था कि बीसीसीआई ऐसे देशों में क्रिकेट की प्रगति के लिए पैसे दे रहे हैं. ऐसे बयान देने वाले लोगों को भारत की सैलरी देता है. उन्होंने कहा कि ऐसे क्रिकेट पंडितों को उनके देश पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन लोगों को भारत ही सैलरी देता है. 

स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व हुसैन और एथर्टन ने कहा था कि दुबई में खेलने की वजह से भारत को लाभ हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन ने भी कहा कि भारत को अन्य सात टीमों के विपरीत यात्रा करने या होटल बदलने की जरूरत नहीं पड़ी. वहीं, अन्य देशों को ट्रैवल करना पड़ा. इसका फायदा रोहित एंड कंपनी को मिल रहा है. 

सुनील गावस्कर ने खरी-खरी सुनाई

इंडिया टूडे को दिए एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, "इस पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं है. इससे कोई फायदा नहीं.  क्योंकि आईसीसी इवेंट्स की पिचें भारत के नियंत्रण में नहीं हैं और खेल में यात्रा आम बात है."

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, " ऐसा कुछ भी नहीं है. वे लोग हमेशा इसी तरह रोते रहते हैं. वे समझ ही नहीं पाते कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत किस मोड़ पर खड़ा है. क्वालिटी, रेवेन्यू,  प्रतिभा और सबसे महत्वपूर्ण बात, राजस्व पैदा करने के मामले में. टेलीविजन अधिकारों और मीडिया राइट्स के माध्यम से वैश्विक क्रिकेट में भारत का योगदान एक बड़ी भूमिका निभाता है. उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनकी सैलरी भी भारत के जरिए ही आती है. क्योंकि भारत ही क्रिकेट मैच में अन्य देशों को पैसे कमवाने में मदद करता है."

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, मुझे लगता है कि ये बहुत अनुभवी और इंटेलीजेंट लोग है. आप यह क्यों नहीं देखते कि आपकी टीम ने क्वालीफाई क्यों नहीं कर पाई है? 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये सभी बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं। आप वास्तव में यह क्यों नहीं देखते कि आपकी टीम ने क्वालीफाई क्यों नहीं किया? आप टीम इंडिया पर ही नजर बनाए हुए हैं. आपको अपनी टीम पर ध्यान देना चाहिए. आपके खिलाड़ी किस स्थिति में हैं आपको इसकी परवाह होनी चाहिए. आपको अपनी टीम, अपने देश और उसके खेल की परवाह करनी चाहिए. ये लोग बस हर समय भारत का रोना रोते रहते हैं."

सेमीफाइनल में टीम इंडिया

बताते चलें कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. भारत के साथ ग्रुप  ए से न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. वहीं, ग्रुप बी से अभी ऑस्ट्रेलिया ही सेमीफाइनल में पहुंची है. आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के बाद पता चल जाएगा कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन सी है. इंग्लैंड दो मैच हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है.