menu-icon
India Daily

टेस्ट क्रिकेट में अब नहीं दिखेंगें रोहित शर्मा! सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है. वे अब भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ दिन चुनौतियों से भरे रहे हैं. रोहित बल्ले के साथ रन बनाने के लिए तरस रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार हार झेलनी पड़ रही है. इसी वजह से शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच मे ड्रॉप कर दिया गया.

अब भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. अब वे इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से लाचार दिखाई दे रहे थे.

रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, रोहित द्वारा खुद को बाहर किए जाने के बाद गावस्कर ने पांचवें मैच के लंच ब्रेक के दौरान कहा, "अगर हम रोहित के बाहर होने का मतलब निकालें तो इसके मायने ये हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफई नहीं करता है, तो रोहित का ये आखिरी टेस्ट मैच होगा."

गावस्कर ने इसे समझाते हुए आगे कहा कि "WTC के नए चक्र की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के साथ होगी. इसका फाइनल मैच भी 2027 में खेला जाएगा और चयनकर्ता यही चाहेंगें कि वे ऐसे प्लेयर्स को चुनें, जो 2027 का फाइनल खेल सकें. हमने शायद रोहित को आखिरी बार खेलते हुए देख लिया है."

गावस्कर के अलावा रवि शास्त्री का भी मानना है कि जब वे टॉस के लिए गए तो उनके पूछने से पहले ही बुमराह ने बता दिया कि कप्तान ने खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. ऐसा आप तभी करते हैं, जब आपके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों. मुझे लगता है कि अगर घरेलू सेशन चल रहा होता तो वे ऐसा नहीं करते लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट से रोहित संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का खराब प्रदर्शन

मौजूदा सीरीज मे रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैचों की 5 पारियों में मात्र 6 की औसत के साथ 31 रन बनाए थे. इसी वजह से आखिरी मैच के लिए उन्हें खुद को बाहर रखना पड़ा.