IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने सरफराज खान के गलत शॉट चयन को लेकर उठाए सवाल, दिलाई सर डॉन ब्रैडमैन की याद 

Sunil Gavaskar: धर्मशाला टेस्ट में सरफराज खान के ऑउट होने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने निराशा व्यक्त की है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में सरफराज खान के आउट होने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अंसतोष व्यक्त किया. मैच के दूसरे दिन के खेल के दौरान सरफराज खान गलत शॉट के वजह से आउट हो गए. 

मैच की पहली पारी में 56 रनों पर खेल रहे सरफराज खान पूरी तरह से जमकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. वो देवदत्त पडिक्कल के साथ 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर चुके थी. इसी बीच टी ब्रेक के बाद लौटी टीम के पहली गेंद पर ही सरफराज खान गलत शॉट लगाकर आउट हो गए.

टी के बाद पहली ही गेंद पर हुए आउट

सुनील गावस्कर मैच में सरफराज के आउट होने के बाद उनके निराश हुए. उन्होंने कहा कि सरफराज ने एक शतक की बढ़ती संभावना को खत्म कर दिया. जबकि वो चाहते तो अपनी इस पारी को प्रतिक्रूल अंदाज में आउट होने के बजाय अनुकूल अंदाज में खेल सकते थे. वो शोएब बशीर की गेंद पर स्लीप में खड़े जो रूट ने सरफराज का कैच लपक लिया.

ब्रैडमैन से जोड़कर गावस्कर ने कही ये महत्वपूर्ण बात

गावस्कर ने कहा कि जब टी के बाद आप खेलने आ रहे हैं तो जरूर ध्यान रख के खेलना चाहिए. क्योंकि इस तरह से पहली गेंद पर आउट होना गलत शॉट का चयन ही है. सरफराज को खूद पर कुछ ध्यान देना चाहिए. ब्रैडमैन ने मुझसे कहा था कि मैं खेल रहा हूं तो हर गेंद का सामना करूं, चाहें में पहली गेंद खेल रहा हूं या फिर 200 पर. 

एक समय भारतीय टीम जहां 376 रन महज 3 विकेट के नुकसान पर थी. लेकिन सरफराज के विकेट गिरते ही भारतीय टीम के और भी विकेट गिरते चले गए और टीम का आठंवा विकेट 428 रन पर ही गिर चुके थे. हालांकि भातीय टीम अभी इंग्लैंड टीम पर 255 रनों की बढ़त बना चुकी है. जबकि क्रीज पर कुलदीप और बुमराह खेल रहे हैं.