Sunil Gavaskar: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आतंकियों और उनके समर्थकों से सवाल किया कि ऐसी हिंसा से आखिर क्या हासिल हुआ है.
गावस्कर ने शांति की अपील करते हुए कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हिंसा को छोड़कर एकजुट होना होगा. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है और सभी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई. इस हमले ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया और 2008 के मुंबई हमले व 2019 के पुलवामा हमले की दर्दनाक यादें ताजा कर दीं. यह हमला कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पर हुआ, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.
आईपीएल 2025 के एक मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने इस हमले पर अपनी राय रखी. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया. यह घटना हर भारतीय के लिए दुखद है. मैं आतंकियों और उनके समर्थकों से पूछना चाहता हूं कि इस लड़ाई से क्या हासिल हुआ?"
गावस्कर ने आगे कहा, "पिछले 78 सालों में एक मिलीमीटर जमीन भी नहीं बदली. अगले 78,000 सालों तक भी कुछ नहीं बदलेगा. तो क्यों न हम शांति से रहें और अपने देश को मजबूत बनाएं? यही मेरा अनुरोध है."
पहलगाम हमले के बाद क्रिकेट जगत भी शोक में डूब गया. 23 अप्रैल को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल मैच से पहले दोनों टीमों ने एक मिनट का मौन रखा. खिलाड़ियों और अंपायरों ने पीड़ितों के सम्मान में काली पट्टी बांधी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मैच में संगीत, आतिशबाजी, चीयरलीडर्स और डीजे जैसी सभी मनोरंजन गतिविधियों को रद्द कर दिया.