Sunil Gavaskar on Rohit Sharma IND vs AUS Sydney Test Border Gavaskar Trophy भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके करियर को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. 5वें टेस्ट मैच से एक दिन पहले अपडेट आया कि रोहित शर्मा 5वां टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि रोहित ने खुद 5वां टेस्ट न खेलने का फैसला किया है. इन सबके बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंनें कहा कि वह इस बात को लेकर कोच गौतम गंभीर, मैनेजमेंट और उपकप्तान से बात करेंगे.
3 जनवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला शुरू होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे शुरू होगा. यानी अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. और कुछ घंटों में टीम इंडिया में क्या-क्या होता है. यह देखना दिलचस्प होगा. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने साफ किया है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट खेलना होगा.
प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "रोहित की टीम को जरूरत हैं. मुझे लगता है वह सिडनी टेस्ट खेलेंगे. यह निर्णायक मैच है. टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसे है. इस टेस्ट जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुहंचने के थोड़े बहुत चांसेसे हैं. मैं सीनियर प्लेयर, उपकप्तान और कोच से इस संबंध में बात करूंगा. उनसे पूंछूगा कि आखिर वो क्या चाहिते हैं. "
आखिरी टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान गंभीर और जसप्रीत बुमराह के बीच लंबी बातचीत हुई थी. नेट्स में टीम इंडिया का माहौल बिल्कुल अलग दिख रहा थआ. रोहित नेट्स में दिखे लेकिन वह जल्द ही चले भी गए. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से प्लेइंग 11 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है. हम 3 जनवरी को विकेट देखकर ही प्लेइंग 11 घोषित करेंगे.