Sunil Gavaskar: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. टूर्नामेंट में भारत के अधिकांश खिलाड़ियों ने एक न एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अपेक्षित रन नहीं निकल पाए हैं. उन्होंने कुछ तेज शुरुआत की है, लेकिन इन शुरुआती प्रयासों को बड़े स्कोर में बदलने में वह नाकाम रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा का आक्रमक खेल टीम में इंपैक्ट डालता है. गंभीर ने यह भी कहा कि रोहित का तेज खेल टीम को एक सकारात्मक संकेत देता है और वह भले ही रन न बना पाए, लेकिन उनका आक्रमक रुख टीम के लिए प्रेरणादायक होता है.
गंभीर के इस बयान को लेकर पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विरोध जताया. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कम से कम 25 ओवर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए. यदि ऐसा होता है, तो भारत 350+ रन का स्कोर बना सकता है, जो मैच जिताऊ साबित हो सकता है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "अगर रोहित शर्मा 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो भारतीय टीम 180-200 रन तक पहुंच सकता है. और अगर इस दौरान टीम ने केवल दो विकेट खोए हों, तो भारत 350 रन या उससे अधिक बना सकता है."
उन्होंने यह भी कहा, "रोहित को यह सोचने की जरूरत है कि केवल आक्रमक खेल ही नहीं, बल्कि कुछ विवेक भी होना चाहिए ताकि वह 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी कर सके. अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह खेल को विरोधी टीम से दूर ले जाएंगे और यह मैच जिताऊ साबित होगा."