'इतनी घास है कि गाय चर सकती है', 15 विकेट गिरने पर ऑस्ट्रेलिया पर क्यों भड़का टीम इंडिया का पूर्व दिग्गज, सुनाई खरी खोटी

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने सिडनी में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिच पर इतनी घास है कि गाय भी आकर घास चर सकती है.

Social Media

Sunil Gavaskar: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा मुकाबला खेला जा रहा है. दो दिन का खेल हो चुका है. इन दो दिनों के गेम में कुल 26 विकेट गिर चुके हैं. विकेट गिरने के पतछड़ को देखकर भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया को खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल, पिच को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे जिस पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर ऐसा भारतीय पिचों पर हुआ होता तो क्रिकेट जगत में अब तक हो हल्ला मच गया होता. 

सुनील गावस्कर ने गुस्सा करते हुए कहा कि पिच पर इतनी घांस थी कि गाय भी चर सकती है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. इससे पहले आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी थी.

पिच को लेकर भड़के सुनील गावस्कर

एबीसी स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा, “पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर हमेशा भारतीय पिचों और हालातों के बारे में बात करते हैं.  लेकिन हम शिकायत नहीं करते. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं देखेंगे. लेकिन अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिर जाते, तो वहां हंगामा मच जाता."

उन्होंने आगे कहा, "ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा था कि पिच पर इतनी हरी घास उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. क्या आपने कभी किसी इंडियन प्लेयर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना या देखा है? हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं. मेहनत करते हैं. विदेश जाकर घरेलू टीम को हरा पाना बहुत मुश्किल है. 

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया पर हल्ला बोलते हुए कहा, मैंने कल कहा था कि अगर यहां गाय को भी छोड़ दे तो इतनी घास है कि वह चर सकती है. टेस्ट मैच के लिए यह सही पिच नहीं है.  अगर आपक टेस्ट मैच को चौथे या पांचवे दिन तक ले जाना चाहते हैं तो आपको ऐसी पिच नहीं बनानी चाहिए. अगर बारिश नहीं होती तो शायद यह मैच तीसरे दिन ही खत्म हो जाए."