Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, जो हाल के समय में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. अब सुनील गावस्कर के सहयोग से एक नई उम्मीद देख रहे हैं. गावस्कर की चैंप्स फाउंडेशन ने कांबली की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और उन्हें जीवनभर हर महीने वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है.
बता दें कि कांबली भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के दोस्त माने जाते हैं. वे दोनों साथ में क्रिकेट खेलते थे लेकिन तमाम वजहों से कांबली का करियर अधिक लंबा नहीं रहा और अब वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इससे पहले भी वे कई बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मदद मांग चुके हैं. ऐसे में गावस्कर अब उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो सुनील गावस्कर की चैंप्स फाउंडेशन, जो समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है, ने विनोद कांबली को 30,000 रुपये प्रतिमाह की सहायता देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, कांबली के चिकित्सा खर्चों के लिए हर साल 30,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. यह मदद कांबली के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए दी जा रही है.
गावस्कर और कांबली की मुलाकात जनवरी 2025 में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम के 50वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान हुई थी. इस अवसर पर कांबली ने अपने स्वास्थ्य में सुधार के बाद कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान गावस्कर ने कांबली से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी स्थिति को समझा.
विनोद कांबली लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. दिसंबर 2024 में उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें यूरिनरी इंफेक्शन और मांसपेशियों में ऐंठन के कारण इलाज दिया जा रहा था. बाद में डॉक्टरों ने उनके मस्तिष्क में रक्त के थक्के होने का पता लगाया, जिससे उनकी हालत और गंभीर हो गई.
कांबली ने अस्पताल के बिस्तर से मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी स्थिति के बारे में बताया, और 10 दिनों के इलाज के बाद 1 जनवरी 2025 को उन्हें छुट्टी मिल गई.