menu-icon
India Daily

भारत-पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी बायलेट्रल सीरीज! भारतीय दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई बायलेट्रल सीरीज साल 2013 में खेली गई थी. उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि, अब एक दिग्गज खिलाड़ी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच किस शर्त पर द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकती है.

India-Pakistan
Courtesy: Social Media

Sunil Gavaskar: भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई बायलेट्रल सीरीज साल 2013 में खेली गई थी. उसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई भी द्वपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. हालांकि, अब एक दिग्गज खिलाड़ी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच किस शर्त पर द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकती है.

बता दें कि भारत ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ सेमीफाइनल में भी जगह बनाई. पाकिस्तानी टीम पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आई है और इसी वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सके हैं. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस में हमेशा ही उत्साह देखने को मिलता है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच बायलेट्रल सीरीज को लेकर चर्चा हुई है.

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी बायलेट्रल सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार साल 2013 में कोई बायलेट्रल सीरीज खेली गई थी. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. ऐसे में हाल ही में पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स शो पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने बताया है कि आखिर किस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच बायलेट्रल सीरीज खेली जा सकती है.

स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि " भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज उसी हालात में हो सकती है, जब बॉर्डर पर शांति हो. अगर सीमा पर शांति रहती है, तो दोनों देशों की सरकारें ये कह सकती हैं कि पिछले कुछ समय से इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है और हम बातचीत शुरू करते हैं."

घुसपैठ की वजह से नहीं रही बात: गावस्कर

गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " मुझे इस बात का यकीन है कि अंदर से कोई न कोई कनेक्शन चल रहा होगा. हालांकि, आप ये देखेंगे कि जमीन पर क्या चल रहा है क्योंकि हम लगातार घुसपैठ के बारे में सुनते हैं और यही कारण है कि भारत सरकार कहती है कि जब तक ये बंद नहीं होता हम किसी भी चीज को लेकर बात नहीं करना चाहते हैं."