menu-icon
India Daily

Sunil Chhetri: दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने संन्यास से लिया यू-टर्न, इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर

भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया है. वे फीफा मार्च अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
SUNIL
Courtesy: X

SUNIL CHHETRI IS BACK: भारत के रिकॉर्ड गोल स्कोरर और पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया है. वे फीफा मार्च अंतरराष्ट्रीय विंडो के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे.

भारत 25 मार्च को एएफसी एशियाई कप 2027 के क्वालीफायर के अपने तीसरे दौर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. 40 वर्षीय छेत्री ने जून 2024 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया था.

16 मई, 2024 को की थी संन्यास घोषणा 

दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने राष्ट्रीय टीम के लिए रिकॉर्ड 19 साल खेलने के बाद अपने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया था. छेत्री ने 16 मई, 2024 को घोषणा की थी कि वह फीफा विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत के खिलाफ खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए घोषणा की कि छेत्री वापस आ गए हैं.

सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं छेत्री

छेत्री के प्रतिष्ठित करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई बार उन्होंने भारत के लिए महत्वपूर्ण गोल किए हैं. 40 साल के खिलाड़ी, जो पुरुष फुटबॉल में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेस्सी और अली डेई से पीछे हैं.