menu-icon
India Daily

'कितनी स्वीप मारेगा भाई', सूर्या की धुनाई से तंग आ गए राशिद खान, फिर जो हुआ...

राशिद खान ने पंत और कोहली को आउट करने के बाद टीम इंडिया पर प्रेशर बनाने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार ने राशिद के 11वें ओवर में चौका और छक्का मार दिया. इससे अफगानिस्तान के कप्तान की स्ट्रेटजी खराब हो गई. अपनी पिटाई से राशिद थोड़ा खीझ गए और जाकर सूर्यकुमार से कुछ कहा. जिसका जवाब देते हुए सूर्या थोड़े गुस्से में दिखे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Suryakumar Yadav and Rashid Khan
Courtesy: Social Media

बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी, रोहित शर्मा की टीम हर मोर्चे पर पड़ोसी टीम पर भारी पड़ी. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में टीम इंडिया ने अपना दबदबा दिखाया.ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. खराब शुरुआत के बाद भारतीय टीम 20 ओवरों में 181 तक पहुंची. जवाब में अफगानिस्तान 134 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और राशिद खान के बीच कुछ मजेदार बात हुई. 

विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्या ने आते ही आक्रमक अंदाज अपनाया. राशिद खान ने पंत और कोहली को आउट करने के बाद टीम इंडिया पर प्रेशर बनाने की कोशिश की, लेकिन सूर्यकुमार ने राशिद के 11वें ओवर में चौका और छक्का मार दिया. इससे अफगानिस्तान के कप्तान की स्ट्रेटजी खराब हो गई. अपनी पिटाई से राशिद थोड़ा खीझ गए और जाकर सूर्यकुमार से कुछ कहा. जिसका जवाब देते हुए सूर्या कुछ गुस्से में दिखे. 

मुझे स्वीप करना बंद करो..

इस बातचीत का रीप्ले टीवी पर दिखाया गया तो उस समय कॉमेंट्री रवि शास्त्री कर रहे थे. रवि शास्त्री ने अनुमान लगाते हुए कहा कि राशिद खान ने सूर्यकुमार से कहा होगा कि कितना स्वीप मारोगे यार, मुझे स्वीप करना बंद करो.., शास्त्री ने दावा किया कि सूर्यकुमार ने कहा होगा, "यह मेरी गलती नहीं है!"

सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ की बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव ने दबाव में शानदार पारी खेली और दूसरे छोर पर लगातार गिरते विकेटों के बीच डटे रहे. सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. टीम इंडिया पावरप्ले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट खो चुकी थी और अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने प्रेशर बना रखा था. सूर्यकुमार ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. सूर्या ने 28 गेंदों पर 53 रन बनाकर भारत को 20 ओवरों में 181/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

सुपर-8 की शानदार शुरुआत

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड की शानदार शुरुआत की है. यह टूर्नामेंट में टीम की चौथी जीत है. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया और फिर बाबर आजम की टीम को छह रनों हराया. इसके बाद भारत ने मेजबान यूनाइटेड स्टेट्स पर सात विकेट की जोरदार जीत के साथ सुपर आठ में जगह पक्की की.