पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच अक्सर एक दिलचस्प बहस होती रहती है. उनका नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से जोड़ा जाता है, खासकर तब जब उनकी तुलना की जाती है. बाबर को कुछ फैंस विराट कोहली की तरह 'किंग' कहकर पुकारते हैं. हालांकि, बाबर आजम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुद को 'किंग' कहे जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
हाल ही में, बाबर आजम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने बारे में कही गई इन तुलना पर अपने विचार साझा किए. उनका कहना है कि वे किसी से तुलना करने के बजाय खुद पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा कि 'किंग' जैसा टाईटल उन्हें अपनी मेहनत से मिलना चाहिए, न कि किसी और के मुकाबले में खुद को आंकने से. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद बाबर आजम ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा, पहली बात तो ये, किंग-शिंग बोलना जरा कम करें. मैं किंग नहीं हूं, मैं वहां नहीं हूं. वहां अब मेरे लिए नए रोल हैं.
Babar ap please ye nhi Kaho You were You Are And You Will Always Remain A King For Us Babar Don't Get Disappointed With Anything We Had A Strong Beleive In You And Your Capabilities That You Will Make A Strong Comeback Very Soon inshAllah 🤲❤️🥹#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/YaTR60iKmM
— iqra 👑 (@iqra61087609) February 13, 2025
बाबर आजम का नहीं चल रहा बल्ला
बाबर आजम का यह बयान इस समय काफी अहम है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपनी घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की ट्राई सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में बाबर आजम सिर्फ 10 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. उनका बल्ला नहीं चल रहा है.
बाबर आजम के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वे अपनी टीम में खुश नहीं है और उनका कॉन्फिडेंस गिरा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम के फैंस अब 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की ओर देख रहे हैं, जहां वे एक बार फिर अपनी टीम को ग्लोरी की ओर ले जाने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.