menu-icon
India Daily

'किंग-शिंग बोलना कम करें', विराट से तुलना पर भड़के बाबर, कहा-अब पाक टीम में मेरे लिए...

बाबर आजम कहा कि 'किंग' जैसा टाईटल उन्हें अपनी मेहनत से मिलना चाहिए, न कि किसी और के मुकाबले में खुद को आंकने से. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद बाबर आजम ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा, पहली बात तो ये, किंग-शिंग बोलना जरा कम करें

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Babar
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच अक्सर एक दिलचस्प बहस होती रहती है. उनका नाम भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से जोड़ा जाता है, खासकर तब जब उनकी तुलना की जाती है. बाबर को कुछ फैंस विराट कोहली की तरह 'किंग' कहकर पुकारते हैं. हालांकि, बाबर आजम ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुद को 'किंग' कहे जाने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

हाल ही में, बाबर आजम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपने बारे में कही गई इन तुलना पर अपने विचार साझा किए. उनका कहना है कि वे किसी से तुलना करने के बजाय खुद पर फोकस करते हैं. उन्होंने कहा कि 'किंग' जैसा टाईटल उन्हें अपनी मेहनत से मिलना चाहिए, न कि किसी और के मुकाबले में खुद को आंकने से. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद बाबर आजम ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा, पहली बात तो ये, किंग-शिंग बोलना जरा कम करें. मैं किंग नहीं हूं, मैं वहां नहीं हूं. वहां अब मेरे लिए नए रोल हैं.

बाबर आजम का नहीं चल रहा बल्ला

बाबर आजम का यह बयान इस समय काफी अहम है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपनी घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों की ट्राई सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में बाबर आजम सिर्फ 10 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. उनका बल्ला नहीं चल रहा है. 

बाबर आजम के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वे अपनी टीम में खुश नहीं है और उनका कॉन्फिडेंस गिरा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बाबर आजम के फैंस अब 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की ओर देख रहे हैं, जहां वे एक बार फिर अपनी टीम को ग्लोरी की ओर ले जाने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.