IPL 2025: Punjab Kings से मिली हार के बाद Lucknow Supergiants के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को लेकर बयान दिया है. पंत ने कहा है कि टीम अभी भी परिस्थितियों का समझ रही है क्योंकि यह लखनऊ एकाना स्टेडियम में उनका पहला डॉमेस्टिक मैच था और वे 20-25 रन से पीछे रह गए. पंत की टीम अपने शुरुआती दौर में अपने फैन्स को खुश नहीं कर पाई. बता दें कि पावर-पैक लाइन-अप केवल 171/7 रन ही बना सका. यह रन भी PBKS के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा के चलते हासिल किया गया है.
मैच के बाद पंत ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इतना काफी नहीं था, वो 20-25 रन पीछे रह गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है. साथ ही कहा कि जब शुरुआती विकेट खो देते हैं तो बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन वो हर प्लेयर को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्लो बॉल टिक रही थीं. इस गेम से सीखकर आगे बढ़ना है. बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
LSG पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और 35/3 पर लड़खड़ा रही थी, लेकिन निकोलस पूरन और आयुष बदोनी की दमदार पारियों और अब्दुल समद की शानदार परफॉर्मेंस ने LSG को पटरी पर लाकर खड़ा किया. अर्शदीप तीन विकेट लेकर टॉप गेंदबाज रहे. मार्को जेनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन मैक्सवेल और युजी चहल ने भी विकेट चटकाए.
चौथे विकेट के लिए पूरन और बदोनी के बीच हाफ सेंचुरी की साझेदारी रही. लेकिन इसके अलावा LSG के लिए कुछ खास नहीं चल पाया क्योंकि वे लंबी साझेदारी बनाने की कोशिश करते रहे. रन-चेज के दौरान, PBKS ने प्रियांश आर्य जल्दी आउट हो गए लेकिन प्रभसिमरन सिंह, कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा की दमदार पारियों ने पीबीकेएस को 22 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से जीत दिला दी.
PBKS प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और उसने दो में से दो जीत दर्ज की हैं, जबकि LSG एक जीत और दो हार के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है.