menu-icon
India Daily

IND vs AUS 4th Test: जसप्रीत बुमराह के नाम बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्ज हुआ बुरा रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार इतनी कुटाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम की शानदार नजर आ रही है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 9 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए है. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 27 ओवरों में 94 रन दिए हैं. जो उनके करियर का सबसे ज्यादा रन है. 

IND vs AUS 4th Test Day 2, Score

IND vs AUS 4th Test Day 2, Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच में अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम की शानदार नजर आ रही है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 9 विकेट के नुकसान पर 466 रन बना लिए है. इसमें सबसे ज्यादा Steven Smith ने 140 रन बनाए है. वही कप्तान पैट कमिंग अपने अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 49 रन की पारी खेली है. सुबह मैच के बाद जडेजा की गेंद पर नितीश कुमार रेड्डी ने पैट कमिंग का कैच पकड़ा. इस मैच ने बुमराह ने एक और रिकार्ड बना दिया है. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 27 ओवरों में 94 रन दिए हैं. जो उनके करियर का सबसे ज्यादा रन है. 

किसने लिया सबसे ज्यादा विकेट

इस दौरान पैट कमिंस अर्धशतक से चूक गए, लेकिन मिचेल स्टार्क बल्ले से भी फॉर्म में हैं. भारत की गेंदबाजी में उतार-चढ़ाव रहा है और कप्तानी और फील्डिंग भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं दिखी है. जसप्रीत बुमराह को MCG की पिच से कोई मदद नहीं मिल रही है. इस बीच नितीश कुमार रेड्डी ने कप्तान पैट कमिंस का शानदार कैच लिया.

टीम इंडिया के लिए आज सुबह रवींद्र जड़ेजा ने पहला विकेट लिया. नीतीश कुमार रेड्डी के इस कैच के कारण कप्तान पैट कमिंस अपना अर्धशतक नहीं बना सके. इस मैच की पहली पारी में पैट कमिंस 63 गेंदों पर सिर्फ 49 रन बना सके थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 चौके लगाए थे. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 27 ओवरों में 94 रन दिए हैं. यह उनके करियर में एक टेस्ट पारी में दिए गए सबसे ज़्यादा रन हैं. इस मैच में जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए. आकाशदीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया.