Australia vs India, 3rd Test Gabba Steven Smith Video: गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेस्ट होने की लड़ाई जारी है. तीसरे टेस्ट मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया का ही बोलबाला रहा है. कंगारू टीम के दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए. दोनों ने शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों पर 152 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके लगाए. वहीं, स्टीव स्मिथ ने 190 गेंदो पर 101 रनों की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजकर बाहर का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह ने जब स्टीव स्मिथ को आउट किया तो उन्होंने जीभ निकाल ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
स्टीव स्मिथ को बुमराह ने 87वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्लिप पर कैच आउट करवाकर चलता किया. हालांकि, आउट होने से पहले स्टीव स्मिथ अपना काम कर चुके थे.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. गेंद कैप्टन हिटमैन से बहुत दूर जा रही थी. लेकिन उन्होंने ड्राइवर लगाकर शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ते ही स्टीव स्मिथ बुमराह की ओर देखने लगे. इस दौरान उन्होंने अपनी जीफ निकाली. ये दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jasprit Bumrah gets Travis Head to bring up his fifth wicket..!!!🔥🐐❣️ pic.twitter.com/yi6vrlZ5Ak
— Sports Tota (@SportsTota) December 15, 2024
इस खबर को लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 93 ओवर में 6 विकेट खोकर 356 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम की ओर से इस समय एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय टीम को अब जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करना होगा. टीम इंडिया के गेंदबाजों को कोशिश ये करनी होगी की ऑस्ट्रेलिया 400 के ऊपर न जाए पाए. अब तक हुए खेल में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं. उनके अलावा एक विकेट नीतीश रेड्डी ने लिया है.