menu-icon
India Daily

7 साल बाद स्टीव स्मिथ बने कप्तान, श्रीलंका दौरे से पैट कमिंस को आराम

स्टीव स्मिथ पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे, लेकिन 2018 में सैंडपेपर स्कैंडल के बाद उनपर बैन कर दिया गया. अब फिर से टीम का कमान संभालने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Steve Smith
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. दो टेस्ट मैच की सीरीज के टीम का ऐलान कर दिया गया है. स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए उन्हें दौरे से आराम दिया गया है. उनकी जगह स्मीथ टीम की कमान संभालेंगे.

स्टीव स्मिथ पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे, लेकिन 2018 में सैंडपेपर स्कैंडल दोषी पाए जाने के बाद स्टीव स्मिथ पर 12 महीनों के लिए किसी भी टीम की कप्तानी करने से बैन लगा दिया गया था. स्मिथ 7 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले हैं. इस टीम में जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श का नाम नहीं है. दोनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे. 

दो टेस्ट मैच की सीरीज

ऑस्ट्रेलिया को लंका में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी और दूसरा 6 फरवरी से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा. टीम में भारत के खिलाफ हाल ही में डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टस, नाथन मैक्स्विनी और ब्यू वेब्स्टर को जगह दी गई है. श्रीलंका में स्पिनरों का बोलबाला रहता है, इसलिए नाथन लॉयन के साथ दो और स्पेशलिस्ट स्पिनर मर्फी और कुह्नेमन को भी चुना गया है. सेलेक्टर्स ने मिशेल मार्श को नजरअंदाज किया है.

श्रीलंका दौरे के लिए AUS टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सैम कॉन्स्टस, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी, नाथन लायन, नाथन मैक्स्विनी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेब्स्टर, कूपर कोनोली.