menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा के नाम का होगा वानखेड़े स्टेडियम का एक स्टैंड, MCA ने किया ऐलान

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड होगा. अधिकारियों ने बताया कि भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का एक स्टैंड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम का होगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा. दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 का नाम जल्द ही रोहित शर्मा स्टैंड रखा जाएगा.

यह निर्णय मंगलवार को मुंबई में हुई 86वीं वार्षिक आम बैठक में लिया गया. बैठक में क्लबों के लिए कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया, जिसे आने वाले वर्षों में 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की योजना है.  दो और स्टैंड, ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 और ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम बदलकर शरद पवार स्टैंड और अजीत वाडेकर स्टैंड कर दिया गया.

एमसीए के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अमोल काले को श्रद्धांजलि देते हुए, एमसीए पैवेलियन में मैच दिवस कार्यालय को अब एमसीए ऑफिस लाउंज के नाम से जाना जाएगा. एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान को दर्शाते हैं. ये स्टैंड और लाउंज हमेशा उन लोगों की विरासत को प्रतिध्वनित करेंगे जिन्होंने मुंबई की क्रिकेट के लिए योगदान दिया. 

एमसीए को अपने क्लब के सदस्यों से स्टेडियम के बाहर स्टैंड या विभिन्न स्थानों के नाम अपने पूर्व अध्यक्षों शरद पवार, स्वर्गीय विलासराव देशमुख, साथ ही दिवंगत भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर, स्वर्गीय एकनाथ सोलकर, स्वर्गीय दिलीप सरदेसाई, स्वर्गीय पद्माकर शिवालकर, पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी और वर्तमान भारतीय कप्तान  रोहित शर्मा के नाम पर रखने के अनुरोध और प्रस्ताव प्राप्त हुए थे.