Tillakaratne Dilshan: श्रीलंका के इस दिग्गज को मिली ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता, बिना छक्का लगाए खेली थी 161 रनों की पारी

Tillakaratne Dilshan: श्रीलंका के लिए टेस्ट और वनडे में दिलशान ने 15782 रन बनाए थे. अब वो हमेशा के लिए ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए हैं. 

Bhoopendra Rai

Tillakaratne Dilshan: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर्स में शामिल तिलकरत्ने दिलशान इन दिनों चर्चा में हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद जेसन वुड ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा 'आज का नागरिकता समारोह श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान की उपस्थिति से और भी खास बन गया.' 

दिलशान अपनी पत्नी मंजुला थिलिनी और अपने 4 बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय से रह रहे थे, अब उन्हें यहां की नागरिकता भी मिल गई है. अब वो हमेशा के लिए यहीं शिफ्ट हो गए हैं. ये वही तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्हें वनडे इतिहास में रनों का पीछा करने के मामले में सर्वश्रेष्ठ श्रीलंकाई खिलाड़ी माना जाता रहा है. इस बल्लेबाज ने 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 500 रन बनाए थे. वे उस विश्व कप के टॉप रन स्कोर थे. 

दिलशान का अनोखा रिकार्ड

तिलकरत्ने दिलशान के नाम वनडे विश्व कप में बिना कोई छक्का लगाए 161 रनों की पारी का अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2015 के विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल किया था. उस मैच में दिलशान ने 146 गेंदों पर 161 रन बनाए थे. इसके लिए उन्होंने 146 गेंद खेली थीं और 22 चौके जमाए थे. दिलशान ने 59 गेंदों पर 8 चौकों के साथ फिफ्टी जमाई थी. फिर 115 गेंदों में 10 चौंकों की मदद से सेंचुरी पूरी की थी. ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 92 रनों से अपने नाम किया था.