menu-icon
India Daily

Dhammika Niroshana: श्रीलंका के पूर्व कप्तान की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

Dhammika Niroshana shot dead: श्रीलंका क्रिकेट से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां अंडर 19 में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी कर चुके धम्म‍िका न‍िरोशन की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके घर में पर‍िवार के सामने हत्या की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dhammika Niroshana
Courtesy: Twitter

Dhammika Niroshana Shot dead: 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. इससे पहले एक दर्दनाक खबर सामने आई है. श्रीलंका के लिए अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके धम्मिका निरोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने अंबालांगोडा स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी है. श्रीलंका पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि निरोशन पर तब गोली चलाई गई जब वो पत्नी और बच्चों के साथ अपने घर में थए. हमलवार उनके घर में घुसा और दनादन गोलियां चला दी. स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है. हत्यारे ने न‍िरोशन पर गोली क्यों चलाई, इसके कारण अब तक साफ नहीं हो पाए हैं.



चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब  से खेले

धम्मिका निरोशन अपने करियर के दौरान अच्छे गेंदबाज थे. उन्होंने अंडर-19 में श्रीलंका की कप्तानी की थी. इसके बाद भी उन्होंने घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपना क्रिकेट सफर जारी रखा था. वह चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेले चुके हैं.

इन खिलाड़ियों के साथ खेला

धम्मिका निरोशन ने घरेलू क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा और फरवीज महारूफ जैसे कई खिलाड़ियों के साथ खेला था.

धम्मिका निरोशन का क्रिकेट करियर

41 साल के निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. साल 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. वे 2 साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहे. 10 मैचों में टीम की कप्तानी की थी. न‍िरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर लेते थे. 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न‍िरोशन ने 5 पारियों में 19.28 के एवरेज से 7 विकेट झटके थे.