Dhammika Niroshana Shot dead: 27 जुलाई से टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा शुरू होने वाला है. इससे पहले एक दर्दनाक खबर सामने आई है. श्रीलंका के लिए अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके धम्मिका निरोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने अंबालांगोडा स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी है. श्रीलंका पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
A former Sri Lankan U19 captain reportedly shot dead in Ambalangoda 😭. Gone too soon brother. Discipline is number 1 in any profession. https://t.co/5QseJBpXJO
— Amila Kalugalage (@akalugalage) July 16, 2024
चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब से खेले
धम्मिका निरोशन अपने करियर के दौरान अच्छे गेंदबाज थे. उन्होंने अंडर-19 में श्रीलंका की कप्तानी की थी. इसके बाद भी उन्होंने घरेलू श्रीलंकाई टूर्नामेंटों में अपना क्रिकेट सफर जारी रखा था. वह चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेले चुके हैं.
इन खिलाड़ियों के साथ खेला
धम्मिका निरोशन ने घरेलू क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा और फरवीज महारूफ जैसे कई खिलाड़ियों के साथ खेला था.
धम्मिका निरोशन का क्रिकेट करियर
41 साल के निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया. साल 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. वे 2 साल तक अंडर-19 टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहे. 10 मैचों में टीम की कप्तानी की थी. निरोशन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, जरूरत पड़ने पर बैटिंग भी कर लेते थे. 2002 अंडर 19 वर्ल्ड कप में निरोशन ने 5 पारियों में 19.28 के एवरेज से 7 विकेट झटके थे.