Sri Lanka vs India: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ लंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 241 रन बनाए. टीम इंडिया को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए जीत के लिए 242 रनों की दरकार है. पहला मुकाबला टीम इंडिया जीतते जीतते रह गई थी. लंकाई गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मैच जीतने नहीं दिया था.
श्रीलंका की टीम आज फिर बल्लेबाजी करते हुए लड़खड़ाती हुई नजर आई. टीम के बल्लेबाज आते गए और जाते गए. भारतीय गेंदबाजों ने लंकाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए.
Sri Lanka recover superbly from 136-6 thanks to Dunith Wellalage and Kamindu Mendis 👊
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2024
Washington Sundar does well after an average outing in the first ODI
👉https://t.co/lUbBOz1iVA | #SLvIND pic.twitter.com/VnPoAoCWVH
श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत करने पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो उतरे थे. पहले ही ओवर की पहली गेंद पर लंकाई टीम को बड़ा झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका को राहुल के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. पहला विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट लिए फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई.
मेंडिस और फर्नांडो की साझेदारी को वाशिंगटन सुंदर ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर फर्नांडो को आउट करके तोड़ा. फर्नाडों ने 62 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. वहीं, अपने अगले ही ओवर में सुंदर ने कुशल मेंडिस को भी चलता कर दिया. मेंडिस ने 42 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली.
कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद लंकाई टीम का रन रेट काफी धीमा हो गया. सदीरा समरविक्रमाक 14 रन तो कप्तान चरिथ असलंका 25 और जनिथ लियानागे 12 रन बनाकर चलते बने.
श्रीलंका की ओर से अंत में डुनिथ वेल्लालेज और कामिंडू मेंडिस ने साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. दोनों की सधी हुई पारी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डुनिथ वेल्लालेज ने 35 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली जबकि कामिंडु मेंडिस ने 44 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली.
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन दिए. सुंदर के अलावा कुलदीप ने 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके.