श्रीलंका ने इंग्लैंड में खत्म किया 10 सालों की जीत का सूखा, तो खुश क्यों हो रहे हैं अश्विन?
ENG vs SL, 3rd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ओवल के मैदान पर खेला गया जहां पथुम निशंका की करिश्माई पारी के दम पर श्रीलंका ने 10 सालों से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म किया. श्रीलंका की इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुशी जताई है.
ENG vs SL, 3rd Test: श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की. यह श्रीलंका की इंग्लैंड में एक दशक से अधिक समय बाद पहली टेस्ट जीत है. जीत का श्रेय मुख्य रूप से श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पथुम निसांका को जाता है, जिन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली. इससे पहले, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा और विश्व फर्नांडो ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था.
अश्विन ने की निसांका की तारीफ
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने निसांका की खूब तारीफ की और कहा कि वह श्रीलंका के हाल के समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. अश्विन ने एक्स पर लिखा, "पथुम निसांका श्रीलंका से निकले सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. शानदार शतक."
अश्विन ने हालांकि इस साल मई में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलने के बाद से कोई उच्च स्तरीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है, लेकिन वह दुनिया भर के मैचों और टूर्नामेंटों पर अपनी नजर रखते हैं और उन पर अपने विचार साझा करते रहते हैं. वर्तमान में चल रहे दलीप ट्रॉफी पर भी वह अपने विचार रख रहे हैं, हालांकि वह इसमें भाग नहीं ले रहे हैं. इस महीने के अंत में भारत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने वाला है और अश्विन इसमें हिस्सा लेंगे.
श्रीलंका का ऐतिहासिक जीत
श्रीलंका ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट मैच जून 2014 में जीता था, जब कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को 100 रनों से जीत दिलाई थी. यह भी आखिरी बार था जब श्रीलंका ने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में हराया था.
रविवार के अंतिम सत्र में तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा और विश्व फर्नांडो ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था, जिससे श्रीलंका 94/1 के स्कोर पर पहुंच गया था. जीत के लिए उन्हें 125 रनों की आवश्यकता थी, जिसे उन्होंने दो घंटे से भी कम समय में हासिल कर लिया. श्रीलंका ने 219/2 के स्कोर पर आठ विकेट से जीत दर्ज की.