Sri Lanka vs India: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के पी आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की ओर से कप्तान के आउट हो जाने के बाद पूरी टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई. बीच में अक्षर पटेल ने थोड़ी बहुत साहस दिखाई लेकिन वह भी कप्तान चरिथ असलंका का शिकार हो गए. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई. भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया था. और टीम इंडिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया था. इसी तरह पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत से दूर रहना पड़ा था. पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया था. श्रीलंका ने टीम इंडिया को 1 रन नहीं बनाने दिया था. टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रन बनाकर सिमट गई.
Spinners shine as Sri Lanka notch up an impressive win to take a 1-0 lead in the ODI series 👊#SLvIND 📝: https://t.co/mhKCCIDBvl pic.twitter.com/T6RBwSdf3M
— ICC (@ICC) August 4, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े. 13.3 ओवर में भारतीय टीम ने 97 रन जोड़ दिए लेकिन रोहित के आउट होने के बाद गेम बदल गया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम इंडिया को तगड़ी शुरुआत दिलाई लेकिन मिडिल ऑर्डर फिर लड़खड़ा गया. रोहित के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने 44 गेंदों पर 35 रनों की धांसू पारी खेली. वहीं, विराट कोहली 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित के बाद अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला. वह टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन श्रीलंकाई कप्तान चरिश असलंका ने उन्हें चलता कर दिया. अक्षर ने 44 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली.
अक्षर के साथ वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ी बहुत आस जगाई थी लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए. सुंदर ने 40 गेंदों का सामना किया. 40 गेंदों पर उन्होंने कुल 15 रनों की पारी खेली.
सुंदर के आउट हो होने जाने के बाद मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने बैटिंग की. दोनों बल्लेबाजों ने थोड़ा बहुत संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
श्रीलंका के जेफरी वेंडरसे भारतीय टीम के लिए काल बने. उनके स्पिन के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजी पस्त नजर आए. उन्होंने अकेले टीम इंडिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके खाते में रोहित शर्मा, शुभमन गिल विराट कोहली, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों का विकेट आया. जेफरी के अलावा श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने भी कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट लिए.