SRH vs PBKS: चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जब आईपीएल के 17वें सीजन के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो जिस तरह से ऑरेन्ज आर्मी ने आगाज किया उसे देखते हुए शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह टीम 20 ओवर्स की समाप्ति पर 183 रनों का टारगेट दे पाएगी. हालांकि सभी मानकों को एक बार फिर धराशायी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे अर्शदीप सिंह और सैम कर्रन की धारदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए देखा गया. इसके चलते हैदराबाद की टीम पहले 10 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 64 रन ही बना पाई थी. हालांकि टीम के लिए लय बदलने का काम युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने किया जिन्होंने महज 37 गेंदों में 5 छक्कों और चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली.
नितीश रेड्डी की इस पारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को वापसी करने में मदद की और अब्दुल समद (25) की छोटी मगर आतिशी पारी से स्कोर 182 रन तक पहुंच गया. नितीश रेड्डी की इस पारी के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है कि आखिरकार ये युवा खिलाड़ी कौन है.
नितीश कुमार की बात करें तो जुलाई 2018 में वो महज 15 साल के थे जब वो बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड्स में विराट कोहली से मिलने के अपने सपने को पूरा करने के करीब थे. नितीश को तब अंडर-16 कैटेगरी का बेस्ट अवॉर्ड मिलना था लेकिन बाउंसर्स के दखल के चलते वो अपना सपना पूरा नहीं हो सका. हालांकि विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने नितीश की झिझक को भांप लिया था और उन्होंने इस युवा बल्लेबाज के साथ फोटो खिंचाई.
विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाला यह बल्लेबाज उनके रिकॉर्ड को किसी दिन तोड़ने के लक्ष्य से मैदान में उतरता है. साल 2017-18 की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में भी उनके बल्ले ने ये कारनामा किया था जिसके चलते उन्हें ये अवॉर्ड मिला. नितीश कुमार ने 8 पारियों में 176.41 की औसत से 1237 रन बनाने का काम किया था जिसमें एक तिहरा और एक चौहरा शतक शामिल था. हालांकि अगले कुछ सालों में नितीश ने अपने रोल में थोड़ा बदलाव किया और न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी धार पैदा की और बतौर ऑलराउंडर पहचान बनाई.
करियर में महज 5 टी20 खेलने के बाद ही नितीश कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह मिल गई और ये बताता है कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा था. नितीश रेड्डी की बात करें तो वो आईपीएल में अब तक 4 मैच खेल चुके हैं जिसकी 2 पारियों में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला. आईपीएल करियर की पहली पारी में नितीश कुमार सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे लेकिन दूसरी बार जब मौका मिला तो ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ डाली. गेंदबाजी में अभी भी नितीश को अपने पहले विकेट का इंतजार है पर उम्मीद है कि जल्द ही वो इसका भी खाता खोलने में कामयाब हो जाएंगे.