menu-icon
India Daily

SRH VS GT IPL 2025: हैदराबाद में चला गुजरात के शेरों का जादू, कप्तान गिल के बल्ले और 'मिया' सिराज की गेंदों ने मचाई तबाही

SRH VS GT IPL 2025: रविवार को गुजरात और हैदराबाद के बीच आईपीएल का 19वां मुकाबला खेला गया. गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए इस मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
SRH VS GT IPL 2025 Gujarat Titans beat Hyderabad by 7 wickets in Rajiv Gandhi International Stadium
Courtesy: Social Media

SRH VS GT IPL 2025: रविवार को खेले राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 19वें मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरकार शानदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआत के दो विकेट जल्दी गिर गए. लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभालते हुए गुजरात को जीत की दहलीज पर ले गए. वाशिंगटन सुंदर 29 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कप्तान गिल अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जिताकर  ही लौटे. 

कप्तान गिल ने खेली कप्तानी पारी

गुजरात ने हैदराबाद के लक्ष्य को 16.4 ओवर मे आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान गिल ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए. गिल और रदरफोर्ड नाबाद लौटे. रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. 

हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाए. रेड्डी ने 34 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली. इसके अलावा  हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 27 रन बनाए. 

विकेट की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर मे 17 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और साईं किशोर ने 2 विकेट झटके. गुजरात की दमदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.  वहीं, हैदराबाद की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए जबकि, कप्तान पैट कमिंस ने 3.4 ओवर मे 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए. 
 

Topics