Sports Ki Taza Khabar 12 January 2024: नमस्कार इंडिया डेली लाइव के इस पेज पर आपका स्वागत है. आज खेल जगत में काफी कुछ खास होने वाला है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला ऑकलैंड में 11 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा. उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद युवा फिनिशर रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए नीचे विस्तार से जान लेते हैं कि आज क्या कुछ खास रहने वाला है...
1. IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच होगी द्विपक्षीय सीरीज? जका अशरफ बोले- दोनों देश तैयार...
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया. जका अशरफ का मानना है कि अगर सरकारी मंजूरी मिल जाए तो दोनों देश खेलने के लिए तैयार हैं. क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें...
NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जाना है. आज यानी 12 जनवरी को सुबह 11.40 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में दोनों टीमें मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. IND vs AFG: MS Dhoni का वो टिप्स, जिसने रिंकू सिंह को बना दिया तूफानी फिनिशर, अब जाकर हुआ खुलासा
IND vs AFG 1st T20, Rinku Singh: रिंकू सिंह ने खुलासा किया है कि एमएस धोनी ने उन्हें शांत रहकर गेंद के अनुसार प्रतिक्रिया करने का टिप्स दिया था, जिसके दम पर वह कमाल कर रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....
4.IND vs AFG 1st T20I: पहले ही टी20 में बने ये 6 खास रिकॉर्ड, रहमत शाह ने सभी को चौंकाया
IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला मोहाली में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 2 खास रिकॉर्ड अपने नाम किए, जबकि अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रहमत शाह ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Wanindu Hasaranga's recent ODI stats 🤯 pic.twitter.com/ky3IXoTmVC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 12, 2024
Sri Lanka vs Zimbabwe: श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 2024 में जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में 19 रन देकर 7 बल्लेबाज़ों को आउट करके अपना नाम टॉप लिस्ट में दर्ज करा लिया है. 19 रन में 7 विकेट...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..