Sports Ki Taza Khabar 10 January 2024: नमस्कार इंडिया डेली लाइव के इस पेज पर आपका स्वागत है. आज खेल जगत में सुबह-सुबह हलचल देखने को मिली है.सबसे पहली खबर ऑस्ट्रेलिया से आई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है. वनडे में स्टीव स्मिथ को कप्तानी मिली है, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए डेविड वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ को चुना गया है.
श्रीलंका की टी20 टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की तीन साल बाद वापसी हुई है. 12 जनवरी से एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट यानी AFC एशियन कप कतर में शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी 2024 ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल हुए हैं.
1. AUS vs WI ODI Series: वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे. इस सीरीज में रेगुलर कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श को आराम दिया गया है. मार्कस स्टोइनिस भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को पहली वनडे में चुना गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Aussie selectors have also named the ODI squad for next month's three-match series #AUSvWI pic.twitter.com/lQzj0nTF1P
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2024
वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उसे पहले टेस्ट, वनडे और फिर टी20 सीरीज भी खेलनी है. सबसे पहले 17 जनवरी से टेस्ट होना है. पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जिसके लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
3. आखिर कौन हैं Matt Renshaw, जिनकी डेविड वॉर्नर की जगह टीम में हुई एंट्री
17 जनवरी से वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए कंगारू टीम ने अपना स्क्वाड जारी किया है, जिसमें मैट रेनशॉ की एंट्री ने सभी को चौंका दिया है. उन्हें डेविड वॉर्नर की जगह टीम में जगह मिली है. रेनशॉ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
4. ZIM vs SL T20I series 2024: श्रीलंका टी20 टीम में 3 साल बाद हुई पूर्व कप्तान की वापसी
14 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए श्रीलंका टीम ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है, जिसमें कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस सीरीज के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
Angelo Mathews gets a call-up for the #SLvZIM T20Is - the last he played in the format was three years ago
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 10, 2024
🇱🇰 fans, good call? pic.twitter.com/vqFuqZgjEu
5. AFC Asian Cup 2023: जानें टीम इंडिया का शेड्यूल, स्क्वाड और स्ट्रेंथ के बारे में
एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट यानी AFC एशियन कप दो दिन बाद कतर में शुरू होने जा रहा है. 12 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए कुल 24 टीमों के बीच संग्राम होने वाला है. भारतीय फुटबॉल टीम को पहला ही मुकाबला 2015 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, खास बात ये है कि भारतीय टीम ने पहली बार लगातार दो सीजन के लिए क्वालिफाई किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. IND vs AFG: श्रेयस अय्यर ने लिया बड़ा फैसला, अब इस टीम के लिए मचाएंगे धमाल
11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान, जबकि विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज टीम में करीब एक साल बाद वापसी की है. टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिलने के बाद श्रेयस अय्यर ने बड़ा फैसला किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें