menu-icon
India Daily

Euro 2024: स्पेन की यंग टीम बनी यूरो चैंपियन, लगातार दूसरा फाइनल हारा इंग्लैंड

स्पेन की युवा ने यूरो कप में इतिहास रच दिया है. फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया. स्पेन की टीम इससे पहले 1964, 2008 और 2012 में भी इस ट्रॉफी को जीत चुकी है. इंग्लैंड का एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया. पिछले यूरो के फाइनल में भी इंग्लैंड हार गई थी. इटली ने पेनेल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Euro 2024
Courtesy: Social Media

यूरो का फाइनल जीतकर स्पेन ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबला स्पेन और इंग्लैंड के बीच जर्मनी के बर्लिन में खेला गया. इस मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया. स्पेने चौथी बार यूरो का चैंपियन बना है. स्पेन की टीम इससे पहले 1964, 2008 और 2012 में भी इस ट्रॉफी को जीत चुकी है. वहीं, इंग्लैंड लगातार दूसरी बार यूरो फाइनल हार गया. पिछली बार इटली ने इंग्लैंड को हराया था. 

अंतिम सीटी की आवाज़ स्पेन के कानों के लिए एक मधुर स्वर की तरह आई. टचलाइन से लैमिन यामल और रोड्री दौड़े जो अपनी चौथी यूरोपीय चैम्पियनशिप के दो मुख्य चेहरे हैं. 90 मिनट के मुकाबले में स्पेन के लिए निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल किए. वहीं इंग्लैंड के लिए इकलौता गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया.

ओयारजाबल का गोल बना टर्निंग पॉइंट

मैच के 47वें मिनट में इंग्लैंड के लिए नेको विलियम्स ने गोल दागा. इंग्लैंड की तरफ से 73वें मिनट में गोलकर बारबरी की. मुकाबला 1-1 की बराबरी पर चल रहा था. स्पेन के लिए सब्सटीट्यूट प्लेयर ओयारजाबल ने 86वें मिनट में गोल किया. जो खेल का टर्निंग पॉइंट रहा. निको विलियम्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर द मैच का अवॉर्ड दिया गया. वहीं स्पेन के मिडफील्डिर रोड्री प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. पूरे टूर्नामेंट में सनसनी मचाने वाले 17 साल के लमीन यमाल को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

एक बार फिर टूटा का इंग्लैंड सपना

इंग्लैंड का एक और बड़ा टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया. पिछले यूरो के फाइनल में भी इंग्लैंड हार गई थी. इटली ने पेनेल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने 1964 से यूरो कप में हिस्सा लेना शुरू किया था, लेकिन 60 सालों में आज तक इस खिलाब को नहीं जीत सकी है. चार खिताब के साथ स्पेन यूरो कप की सबसे सफल टीम बन गई है. इसके अलावा जर्मनी के पास 3 यूरो खिताब हैं. जर्मनी ने आखिरी बार साल 1996 में टूर्नामेंट जीता था.