menu-icon
India Daily

महिला के साथ सेक्स किया फिर चुपके से बना लिया वीडियो, फुटबॉलर को हुई जेल

ह्वांग उई-जो पर आरोप है कि उन्होंने अपनी महिला साथी की सहमति के बिना उनका वीडियो बनाया. यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. इस घटना के बाद ह्वांग उई-जो को दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय टीम से भी निकाल दिया गया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
South Korean footballer Hwang Ui-jo jailed made silent video after having sexual relations with a wo

दक्षिण कोरियाई फुटबॉलर ह्वांग उई-जो को अपनी महिला साथी के साथ सेक्स करते हुए गुप्त रूप से वीडियो बनाने के मामले में सज़ा सुनाई गई है. उन्हें एक साल की निलंबित जेल की सज़ा दी गई है.

क्या है मामला

ह्वांग उई-जो पर आरोप है कि उन्होंने अपनी महिला साथी की सहमति के बिना उनका वीडियो बनाया. यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर लीक हो गया था. इस घटना के बाद ह्वांग उई-जो को दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय टीम से भी निकाल दिया गया था.

कोर्ट का फैसला
सोल की अदालत ने कहा कि "गैरकानूनी फ़िल्मिंग के समाज पर होने वाले गंभीर हानिकारक प्रभावों को देखते हुए, ह्वांग को कड़ी सजा देना ज़रूरी है." हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि ह्वांग ने पछतावा दिखाया है और वीडियो सोशल मीडिया पर तीसरे पक्ष के ज़रिए पोस्ट किए गए थे, इस वजह से उन्हें थोड़ी रियायत दी गई.

फुटबॉल करियर पर असर
इस घटना का ह्वांग उई-जो के फुटबॉल करियर पर भी गंभीर असर पड़ा है. नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट के पूर्व स्ट्राइकर अब तुर्की के क्लब अलान्यास्पोर के लिए खेलते हैं. लेकिन राष्ट्रीय टीम से निकाले जाने के बाद उनके करियर पर प्रश्नचिह्न लग गया है.

समाज पर प्रभाव
इस घटना ने दक्षिण कोरिया में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा और डिजिटल अपराधों के बारे में बहस छेड़ दी है. कई लोगों ने ह्वांग उई-जो के कृत्य की निंदा की है और महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई है.

सबक
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि किसी की सहमति के बिना उनका वीडियो बनाना या उसे सार्वजनिक करना कितना गंभीर अपराध है. यह न केवल पीड़ित के लिए हानिकारक है, बल्कि समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.