न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कोच को करनी पड़ी फील्डिंग, जानें क्या है कारण
पाकिस्तान में हो रहे ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में एक अजीब स्थिति देखने को मिली. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांदीले ग्वावु को मैदान पर फील्डिंग करते हुए देखा गया.
पाकिस्तान में हो रहे ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में एक अजीब स्थिति देखने को मिली. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांदीले ग्वावु को मैदान पर फील्डिंग करते हुए देखा गया. यह घटना 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई, जब न्यूजीलैंड की टीम जीत के करीब पहुंच रही थी.
साउथ अफ्रीका के पास थे कम खिलाड़ी
इस दुर्लभ घटना के पीछे एक खास वजह थी. साउथ अफ्रीका ने इस मैच के लिए महज 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें छह नए और बिना अनुभव वाले खिलाड़ी शामिल थे. इसका कारण था कि साउथ अफ्रीका के ज्यादातर मुख्य खिलाड़ी SA20 लीग में व्यस्त थे, जो 9 फरवरी को खत्म हुई थी. इसलिए, साउथ अफ्रीका को टीम में कुछ बदलाव करने पड़े थे. फील्डिंग कोच वांदीले ग्वावु को इस मैच में फील्डिंग करने के लिए बुलाया गया, क्योंकि साउथ अफ्रीका के पास पर्याप्त खिलाड़ी नहीं थे. यह स्थिति काफी अजीब थी, और कैमरे ने इस दृश्य को तुरंत पकड़ लिया, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा की.
साउथ अफ्रीका के अगले मुकाबले की तैयारी
साउथ अफ्रीका के कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे हेनरिक क्लासेन और केशव महाराज, जिनकी टीम SA20 प्लेऑफ में नहीं पहुंची, वे पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले मैच में टीम से जुड़ेंगे. पूरी साउथ अफ्रीका टीम अगले हफ्ते पाकिस्तान में पहुंचने वाली है, जहां वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे.
पिछले साल भी ऐसा हुआ था
यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका के कोच को मैदान पर फील्डिंग करने की जरूरत पड़ी. पिछले साल, जब साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच एक वनडे मैच हुआ था, तब साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी को भी एक परिस्थिति में फील्डिंग करनी पड़ी थी, क्योंकि कई खिलाड़ी बीमार थे.
न्यूजीलैंड ने मुकालबे को किया अपने नाम
हालांकि साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 304 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने 8 गेंदें बाकी रहते इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 133 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे ने 97 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच 187 रन की साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
Also Read
- गौतम गंभीर की ये गलती टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में डुबोयेगी लुटिया! जानें भारतीय कोच की कौन-सी गलती पड़ेगी भारी
- केन विलियम्सन ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, खास क्लब में दूसरे स्थान पर पहुंचे
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह! जानें दिग्गज गेंदबाज को लेकर क्या है ताजा अपडेट