SA Vs NZ Live Streaming: कीवियों और चोकर्स के बीच फाइनल की रेस, जानें कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा है लाहौर का मौसम

SA Vs NZ Live Streaming: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा.

Social Media

SA Vs NZ Live Streaming: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल खेल चुकी साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री के लिए आज न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी.5 मार्च 2025 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इससे पहले 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरकार फाइनल का टिकट कटा लिया है. अब आज चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की दूसरी टीम कौन होगी यह पक्का हो जाएगा. 

आज का भी मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें और लाहौर का मौसम मैच पर क्या असर डालेगा?

South Africa vs New Zealand: कैसा रहेगा लाहौर का मौसम

लाहौर में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है. ऐसे में फैंस के मन में एक ऐसी संभावना भी है कहीं बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल के मुकाबले में भी कुछ ऐसा न हो जाए. वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो लाहौर में बुधवार को बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम साफ रहेगा. एक्यूवेदर के अनुसार, तापमान 18-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर आज लाहौर में एक शानदार मुकाबला होने वाला है. 

South Africa vs New Zealand: कैसी है लाहौर की पिच

लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में 700 से अधिक रन बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ICC टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया. दूसरा मैच, जो इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान के बीच हुआ, एक और हाई-स्कोरिंग मैच था, जिसमें दोनों टीमों ने 300 का आंकड़ा पार किया. तीसरे मैच में भी अफ़गानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. ऐसे में अब तक हुए मुकाबलों से यह साफ है कि लाहौर की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाली है. बल्ले पर गेंद आसानी से आएगी. 

South Africa vs New Zealand मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर टेलीकॉस्ट किया जाएगा. वहीं, इसके लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो यह मैच जियोस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा.