menu-icon
India Daily

SA Vs ENG Live Streaming: बादलों की भेंट चढ़ेगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच? कैसा रहेगा मौसम का हाल और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

South Africa vs England Champions Trophy 2025 Weather Forecast and Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज कराची के इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने होंगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
South Africa vs England Champions Trophy 2025 Weather Forecast and Live Streaming pitch report
Courtesy: Social Media

South Africa vs England Champions Trophy 2025 Weather Forecast and Live Streaming: पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मुकाबले अंतिम चरण में है. सेमीफाइनलिस्ट लगभग-लगभग तय हो चुके हैं. 3 टीमों का तो आगे बढ़ना पक्का हो गया है और आज होने वाले मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की चौथी टीम भी पक्की हो जाएगी. आज कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का 11वां मुकाबला खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि आज यानी 1 मार्च को होने वाले इस मुकाबले के बीच मौसम का क्या हाल रहेगा और इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं, ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि आज के मुकाबले के बाद यह क्लियर हो जाएगा कि ग्रुप बी से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका होगी या फिर अफगानिस्तान की टीम. 

South Africa vs England, Champions Trophy 2025:  कैसा रहेगा कराची का मौसम? 

1 मार्च 2025 को पाकिस्तान के कराची का मौसम नॉर्मल रहने वाला है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार आज कराची का मौसम सुहाना रहेगा. आसमान खुला रहेगा और धूप छाई रहेगी. बारिश होने की संभावना बहुत कम है. हालांकि, शनिवार की सुबह के समय बादल छाए रह सकते हैं. आज तापमान 27 से 32  सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

South Africa vs England, Champions Trophy 2025: कैसी है पिच रिपोर्ट

कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यह बल्लेबाजी पिच हैं. यहां पर बैट से रन निकलते हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने यहां एक मुकाबला खेला है उसने 300+ रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ का स्कोर किया है. गेंदबाजों को भी लाभ मिल सकता है. दूसरी पारी में कराची की पिच धीमी हो जाती है. सेकेंड इनिंग में गेंदबाजों को थोड़ा लाभ मिलता है. कुल मिलाकर कराची की यह पिच विविधताओं से भरी रहेगी. 

कहां देखें South Africa vs England की लाइव स्ट्रीमिंग

आज कराची में चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप पर होगी. वहीं, अगर आप इसका लाइव टेलीकॉस्ट देखना चाहते हैं तो टीवी पर आप इसका स्टॉर स्पोर्ट्स के चैनल पर लुत्फ उठा सकते हैं. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.