menu-icon
India Daily
share--v1

SA vs AFG: चोकर्स का भाग्य या फिर अफगानों की मेहनत, जानें सेमीफाइनल में किसका पलड़ा भारी

टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के लिए त्रिनिदाद का ब्रायन लारा स्टेडियम सज जुका है. विश्व कप का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के गुरुवार को खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अपने ऊपर लगे चौकर्स के टैक को हटाने के लिए पूरी जी जान के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं अफगानिस्तान भी हर हाल में अपना पहला विश्व कप जीतने के इरादे से खेलेगी.

auth-image
India Daily Live
South Africa vs Afghanistan Match Preview
Courtesy: social media

South Africa vs Afghanistan 1st Semifinal: अफगानिस्तान की टीम ने अपना पहला आधिकारिक मैच 2004 (एशियन क्रिकेट काउंसिल ट्रॉफी) में खेला था. इस ट्रॉफी में 15 टीमों ने भाग लिया था. 20 साल बाद ये टीम विश्व कप सेमी फाइनल खेलने जा रही है. अफगानिस्तान की यह उपलब्धि इस मामले में भी खास है क्योंकि इस विश्व कप में 20 टीमों लिया था जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है और अब केवल दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, भारत और इंग्लैंड में से कोई एक टीम टी20 वर्ल्ड कप को अपने साथ लेकर आएगा.

कल सेमीफाइल का पहला मुकाबला

बात करते हैं पहले विश्व कप सेमीफाइनल की जो गुरुवार को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनिदाद में स्थानीय समय रात्रि 8.30 (भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे) बजे खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में रोमांच बना हुआ है. इसकी दो वजह है. पहला अफगानिस्तान की पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री और दूसरा दक्षिण अफ्रीका पर लगा चोकर्स का टैग.

लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक किसी भी फॉर्मेट में विश्व कप फाइनल नहीं खेल पाई है. वहीं अफगानिस्तान पहली बार विश्व कप सेमी फाइनल खेलने जा रही है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि उनके देश के लिए क्रिकेट ही खुशी का सबसे बड़ा जरिया है. ऐसे में दोनों टीमें जी-जान से सेमीफाइनल उठाने की कोशिश करेंगी. 

पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस पिच पर पेसर्स और स्पिन गेंदबाजों को फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना चाहेंगी.

ब्रायन लारा स्टेडियम के आंकड़े
इस पिच पर अब तक 11 टी20 मैच खेल जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 7 बार मैच जीती है. पहली पारी का औसत स्कोर 135 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन रहा है. 167 रन यहां का सर्वाधिक स्कोर है जो कि इंग्लैंड ने बनाया था.

दोनों में से कौन ज्यादा मजबूत 
अब तक दोनों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां अफगानिस्तान ने दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका अभी तक अजेय रही है. अफगानिस्तान केवल भारत से ही अपना मैच हारी है

टीम स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, गेराल्ड कोएट्जी

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जद्रन, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जद्रन, फरीद अहमद मलिक, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद इशाक