U19 World cup: 6,6,6,6,6...साउथ अफ्रीका के स्टीव स्टोक ने ठोकी 13 गेंद में फिफ्टी, टूट गया पंत का रिकॉर्ड

U19 World cup: अंडर-19 विश्व कप 2024 में अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने आतिशी पारी खेली है. स्टोक ने 13 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है.

Gyanendra Sharma

U19 World cup: अंडर-19 विश्व कप 2024 में अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने आतिशी पारी खेली है. स्टोक ने 13 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. 17 साल के स्टीव ने पारी के पहले तीन ओवर में ही अपना पचासा पूरा कर लिया. उन्होंने महज 37 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के शामिल हैं. 

लगातार पांच छक्के

स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए स्टीव स्टोक ने एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाए. हालांकि, वह शतक के करीब पहुंच कर आउट हो गए. स्टीव ने सिर्फ 37 गेंद में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के उड़ाए. 

 

स्टीव स्टोक अंडर-19 में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्टोक ने पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पंत ने 2018 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. 

साउथ अफ्रीका को बड़ी जीत की थी दरकार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन का स्कोर खड़ा किया था. सुपर सिक्स में पहुंचने के लिए उसे ये मैच न सिर्फ जीतना था, बल्कि बड़े अंतर से जीतना था. ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने ये जिम्मेदारी उठाई और सिर्फ 27 ओवरों में ही मैच खत्म कर दिया.