सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंचा साउथ अफ्रीका, आखिरी ओवर के रोमांच में इंग्लैंड को हराया
RSA Vs ENG: टी20 विश्व कप के सुपर 8 में आज खेले गए इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. ये मैच रोमांच से भरा रहा. रोमांच लाने वाले खिलाड़ी का नाम हैरी ब्रूक. इस खिलाड़ी हर गेंद पर मैच का पासा पलटकर साउथ अफ्रीका के हाथ से जीत छीन ली थी लेकिन फिर बाजी पलट गई और अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऐसी चाल चली की इंग्लैंड की टीम पस्त हो गई.
RSA Vs ENG: सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 8 का मुकाबला खेला गया. पूरा का पूरा मैच रोमांच से भरा रहा. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. इस टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई और इस तरह साउथ अफ्रीका ने 7 रनों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गया है. वह अपने ग्रुप में 2 में 2 मैच जीतकर नंबर वन पर हैं. वहीं, इंग्लैंड 2 में एक मैच जीतकर नंबर 1 पर है.
164 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की ओर से फिलिप सॉल्ट और जॉस बटलर ने पारी की शुरुआत की. उम्मीद के मुताबिक इंग्लिश टीम को शुरुआत नहीं मिल पाई. पहला विकेट 15 के स्कोर पर फिलिप साल्ट के रूप में गिरा. रबाडा ने साउथ अफ्रीका को पहला विकेट दिलाया.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
पहला विकेट गिरने के बाद जॉनी बेयरस्टो और कप्तान जॉस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाना चाहा लेकिन महाराज ने बेयरस्टो को आउट करके साझेदारी पनपने ही नहीं दी. बेयरस्टो के बाद कप्तान बटलर को भी महाराज ने पवेलियन भेज दिया.
हैरी ब्रूक ने संभाला था मोर्चा
इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक ने जबर पारी खेली. उन्होंने इंग्लैंड की टीम को जीत के दहलीज पर लाकर छोड़ दिया फिर भी उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई. हैरी ब्रूक ने 37 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. हैरी ब्रूक ने इस पारी में 7 चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद गेम बदल गया और पलड़ा साउथ अफ्रीका का भारी हो गया.
हैरी ब्रूक के अलावा लिविंगस्टोन ने भी इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वो 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे थे तभी रबाडा ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट कराकर उन्हें पवेलियन भेज दिया.
रबाडा और केशव ने चटकाए 2-2 विकेट
साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट तो ओट्टनील बार्टमैन और एनरिक नॉर्टजे ने 1-1 विकेट चटकाए.
Also Read
- आपको अपने जीवन में किस चीज का मलाल है? सवाल पर बोले गंभीर- काश मैं 2011 वर्ल्ड कप में...
- T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीकी तूफान को इंग्लिश बॉलर्स ने रोका, डिकॉक-मिलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- एक ही गेंद पर पहले हिट विकेट फिर रन आउट! तब भी अंपायर ने क्यों नहीं भेजा पवेलियन, सिर चकरा देगा ICC का ये नियम