menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, कगीसो रबाडा समेत इन दिग्गजों की हुई वापसी

South Africa ODI squad announced For ODI Against Pakistan: टीम में 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की एकदिवसीय टीम में कागिसो रबाडा की वापसी हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
South Africa ODI squad announced For ODI Against Pakistan
Courtesy: Social Media

South Africa ODI squad announced  For ODI Against Pakistan: टेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की मजबूत टीम का ऐलान किया है. इस टीम में 2023 क्रिकेट विश्व कप के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में कागिसो रबाडा की वापसी हुई है, जबकि दिसंबर 2023 के बाद पहली बार डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन को भी टीम में शामिल किया गया है.

टी20आई के लिए आराम दिए जाने के बाद कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और केशव महाराज टीम में वापस आ गए हैं. वहीं,  क्वेना मफाका को 50 ओवर की टीम में पहली बार शामिल किया गया है. 

इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

यह पहली बार है जब प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी क्वेना मफाका को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल किया गया है. 18 वर्षीय खिलाड़ी, जो पहले से ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल रहे हैं, ने इस साल की शुरुआत में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में 9.71 की औसत से 21 विकेट लेने के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.

तेज गेंदबाजी  में ओटनील बार्टमैन के अलावा ऑलराउंडर मार्को जेनसन और एंडिले फेहलुकवेओ को भी चुना गया है. टीम में एक बड़ा नाम एनरिक नोर्टजे का नहीं है. उनकी पैर की अंगुली की चोट के कारण उन्हें नहीं चुना गया. 

दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि यह एक मजबूत टीम है जिसे चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखकर चुना गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिणा अफ्रीका की ODI टीम में किसे मिला मौका?

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन , तबरेज़ शम्सी, और रस्सी वैन डेर डुसेन.