RSA Vs ENG: टी20 विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबलों में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का चुनाव किया था. बैटिंग का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरे अफ्रीकी ओपनर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. दोनों ओपनर ने पहले विकेट लिए 86 रन जोड़ दिए. साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए. ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
ओपनिंग करने आए रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को एक सधी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मजबूती के साथ खेलते हुए 9.5 ओवर में 86 रन जोड़ दिए. इन दोनों के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के रनों की रफ्तार धीमी हो गई.
Only de Kock and Miller hit full flow for South Africa - have they got enough to keep England at bay?https://t.co/1w4k2aSOOs | #ENGvSA | #T20WorldCup pic.twitter.com/yL5shLwwAk
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 21, 2024
क्विंटन डिकॉक ने तो आज कमाल ही कर दिया. उन्होंने अपने बल्ले से इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उनकी दम पर साउथ अफ्रीका के स्कोर तक पहुंच पाई. क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. जोफ्रा आर्चर ने डिकॉक के तूफान पर ब्रेक लगाई. 92 के स्कोर पर अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. उनके आउट होने के बाद अगले दो विकेट जल्दी गिर गए. तीसरा 103 और चौथा 113 पर गिरा.
मिलर ने भी खेली ताबड़तोड़ पारी
क्विंटन डिकॉक के बाद डेविड मिलर ने कहर बरपाया. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा अर्चर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं मोईन अली, आर्चर और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया.