पाकिस्तान को घर में बुलाकर साउथ अफ्रीका ने दिया बड़ा घाव, दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
South Africa vs Pakistan:दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की.

South Africa vs Pakistan: साथउ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को बड़ा घाव देकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच के जीतने के साथ ही अफ्रीकी टीम ने पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है. साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा और काइल वेरिन ने शानदार शतक लगाए जबकि रबाडा ने मैच में छह विकेट भी चटकाए.
पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम के सामने 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस स्कोर के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पछीने छूट गए .आलम ये हुआ कि पाकिस्तान की पहली पारी 194 रनों पर सिमिट गई.
फॉलोऑन खेलने पर मजबूर हुई पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका के 615 रनों के विशाल स्कोर के सामने पाकिस्तान की टीम 194 रनों पर ऑल आउट होने के बाद उसे फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. फॉलोऑन खेलते हए शॉन मशूद की टीम ने दूसरी पारी में 478 रनों का स्कोर बनाया.
पाकिस्तान ने फॉलो ऑन में 57 रनों की बढ़त बनाई. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 58 रनों की दरकार थी, जिसे अफ्रीकी टीम ने बिना विकेट खोए बना लिया.
साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में रयान रिकेल्टन ने शानदार दोहरा शतक जमया. उन्होंनो 343 गेंदों पर 259 रनों की धमाकेदार पारी खेली. रिकेल्टन की पारी में 29 चौके 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा अफ्रीका के दो अन्य बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 105 और विकेटकीपर काइल वेर्रेने ने 100 रनों की पारी खेली.