भारत की टी-20 और टेस्ट टीम में इस खिलाड़ी की वापसी चाहते हैं सौरव गांगुली, गौतम गंभीर से की खास अपील

Sourav Ganguly: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने अपनी ताकत दिखाते हुए एक शानदार पारी खेली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर ने केवल 42 गेंदों में 97 रन बनाकर अपनी टीम को 243/6 तक पहुँचाया. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए, जिससे पंजाब किंग्स को 11 रन से रोमांचक जीत मिली.

Imran Khan claims
Social Media

Sourav Ganguly: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए श्रेयस अय्यर ने अपनी ताकत दिखाते हुए एक शानदार पारी खेली. गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अय्यर ने केवल 42 गेंदों में 97 रन बनाकर अपनी टीम को 243/6 तक पहुँचाया. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए, जिससे पंजाब किंग्स को 11 रन से रोमांचक जीत मिली.

अय्यर का यह प्रदर्शन शानदार था और इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उनका यह अद्भुत खेल सौरव गांगुली से भी छिपा नहीं रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अय्यर की तारीफ की. गांगुली ने उन्हें पिछले एक साल का सबसे सुधार हुआ बल्लेबाज करार देते हुए कहा, "श्रेयस अय्यर पिछले एक साल में सबसे ज्यादा सुधार करने वाले बल्लेबाज हैं, और अब वह सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं."

सौरव गांगुली ने की गौतम गंभीर से अपील

सौरव गांगुली ने अपनी पोस्ट में श्रेयस अय्यर को लेकर यह भी कहा कि उनका प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के लिए तैयार हैं. गांगुली के इस बयान से यह साफ है कि वह अय्यर की टी-20 और टेस्ट टीम में वापसी के पक्ष में हैं. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी इससे पहले अय्यर की वापसी की बात की और उनकी सराहना की थी. गंभीर ने कहा कि अय्यर की हाल की पारी ने यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकते हैं. उनका कहना था कि अय्यर को जल्द ही टेस्ट और टी-20 टीम में मौका मिलना चाहिए.

टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारत के वनडे टीम में महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट और टी-20 टीम में उनकी स्थिति कभी स्थिर नहीं रही. 2024 की शुरुआत में उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की और मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को भी आईपीएल 2023 में तीसरा खिताब जिताने में मदद की.

India Daily