menu-icon
India Daily

ICC में दादा की फिर से एंट्री, मेन्स क्रिकेट कमिटी के अध्यक्ष बनाए गए

गांगुली छह सदस्यीय इस समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की गुणवत्ता और भविष्य को बेहतर बनाना है. गांगुली ने यह जिम्मेदारी 2021 में अपने पूर्व साथी अनिल कुंबले से संभाली थी, जिन्होंने तीन साल के तीन कार्यकाल पूरे करने के बाद पद छोड़ा था. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sourav Ganguly re-appointed as ICC men's cricket committee chairperson

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 13 अप्रैल को पुष्टि की कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. गांगुली छह सदस्यीय इस समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की गुणवत्ता और भविष्य को बेहतर बनाना है. गांगुली ने यह जिम्मेदारी 2021 में अपने पूर्व साथी अनिल कुंबले से संभाली थी, जिन्होंने तीन साल के तीन कार्यकाल पूरे करने के बाद पद छोड़ा था. 

समिति में नए और पुराने चेहरे

इस समिति में भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की भी वापसी हुई है, जिन्हें गांगुली के साथ दोबारा नियुक्त किया गया है. एक आश्चर्यजनक नाम दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान वनडे और टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा का है. उनके साथ समिति में हामिद हसन, डेसमंड हेन्स और जोनाथन ट्रॉट भी शामिल हैं. गांगुली हाल ही में विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस टीम के क्रिकेट निदेशक के रूप में सक्रिय थे, जहां उनकी टीम फाइनल तक पहुंची. 

समिति की भूमिका और जिम्मेदारियां

आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति क्रिकेट की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह समिति आईसीसी बोर्ड को खेल की परिस्थितियों, नियम परिवर्तन और खेल के दीर्घकालिक विकास जैसे मुद्दों पर सलाह देती है. समिति डीआरएस जैसी आधुनिक तकनीकों के कार्यान्वयन और अवैध गेंदबाजी एक्शन जैसे मामलों की निगरानी भी करती है. इन नियुक्तियों को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी समिति की सिफारिश पर किया गया, जिसमें बीसीसीआई सचिव और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह शामिल हैं. 

क्रिकेट और सामाजिक पहल

आईसीसी ने अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए भी एक सहायता पहल की घोषणा की, जिसमें विस्थापित खिलाड़ियों के विकास और कल्याण के लिए हर संभव मदद का वादा किया गया है. गांगुली के नेतृत्व में यह समिति क्रिकेट को प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने की उम्मीद करती है.