menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी रोहित शर्मा से नाराज हैं सौरव गांगुली, बोले- मेरी बात सुनो...

Rohit Sharma: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली रोहित से नाराज नजर आए और उन्होंने शर्मा को सलाह दी है. गांगुली का कहना है कि रोहित ने भारत को सफेद रंग की क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को लेकर रोहित का आगे का क्या प्लान है क्योंकि भारत पिछले कुछ समय से लाल गेंद में संघर्ष कर रहा है.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma Sourav Ganguly
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक साल के भीतर ही दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली रोहित से नाराज नजर आए और उन्होंने शर्मा को सलाह दी है. गांगुली का कहना है कि रोहित ने भारत को सफेद रंग की क्रिकेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को लेकर रोहित का आगे का क्या प्लान है क्योंकि भारत पिछले कुछ समय से लाल गेंद में संघर्ष कर रहा है.

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. भारत को अपने घर पर पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी 3-1 से करारी हार मिली. इसके बाद मेन इन ब्लू वर्ल्ड टेस्ट चैंपयमशिप से भी बाहर होना पड़ा. ऐसे में गांगुली ने रोहित से सवाल किया है.

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा से किया सवाल

हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि " किसी भी टीम के लिए कप्तानी बहुत बड़ी चीज होती है. मैं हमेशा कहता हूं कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं और जब वे भारत की कप्तानी करते हैं, तो मैं यही देखता हूं कि वे किस तरह से टीम को लेकर आगे चल रहे हैं. मैंने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए भी चही चीज उनके अंदर देखी थी. मैं भी भारत का कप्तान रहा हूं और इसी वजह से चीजों को अच्छे से समझने की कोशिश करता हूं."

टेस्ट क्रिकेट में रोहित से सवाल

गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " मुझे इस बात से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि रोहित ने भारत को सीमित ओवर के फॉर्मेट में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में लगातार सवाल बने हुए हैं. मुझे ये नहीं पता है कि रोहित आने वाले मैचों में टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं. हालांकि, अगर वे मेरी बात सुन रहे हैं, तो उन्हें लाल गेंद में भी जिम्मेदारी लेनी होगी और चीजों को बदलना होगा. पिछले कुछ समय से रोहित ने बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो उनके कद को नहीं दर्शाता है."