menu-icon
India Daily

सौरव गांगुली की बेटी सना का हुआ एक्सीडेंट, बस ने कार में मारी टक्कर

बस टक्कर मारकर वहां से तेजी से भाग गई. लेकिन सना गांगुली की कार के ड्राइवर ने उसका पीछा किया और साखर बाजार के पास उसे रोक लिया. सना गांगुली द्वारा स्थिति की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sourav Ganguly daughter Sana
Courtesy: Social Media

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगली की बेटी का एस्सीडेंट हो गया. शुक्रवार शाम कोलकाता के डायमंड हार्बर रोड पर एक ने सना की कार में टक्कर मार दिया. हालांकि उन्हें चोट नहीं आई. कार में सना सना गांगुली ड्राइवर के बगल में बैठी थीं, जिसे बेहाला चौरास्ता क्षेत्र में बस ने टक्कर मार दी.

बस टक्कर मारकर वहां से तेजी से भाग गई. लेकिन सना गांगुली की कार के ड्राइवर ने उसका पीछा किया और साखर बाजार के पास उसे रोक लिया. सना गांगुली द्वारा स्थिति की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. टक्कर के चलते उसकी कार को मामूली क्षति हुई.

कौन हैं सना गांगुली?

सौरव गांगुली और उनकी पत्नी, प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना डोना की इकलौती संतान, सना गांगुली ने अपनी शिक्षा की शुरुआत कोलकाता के लोरेटो हाउस से की और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र में डिग्री हासिल की. ​​वर्तमान में, वह लंदन स्थित बुटीक कंसल्टिंग फर्म INNOVERV में सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं, जैसा कि उनके लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है.

पिछले वर्ष अगस्त में सौरव, डोना और सना गांगुली ने कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में आयोजित मोमबत्ती मार्च में भाग लिया था. सना कई सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं.