Navjot Singh Sidhu: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोचत सिंह सिध्दू इन दिनों क्रिकेट में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमेंट्री कर रहे थे और अब वे फंसते हुए नजर आ रहे हैं. सिध्दू अपनी कमेंट्री के दौरान लोगों को एंटरटेन करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करना भारी पड़ गया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है.
बता दें भारत ने 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारत ने 9 महीने के भीतर ही दो आईसीसी की ट्रॉफी अपनी झोली में डाली. हालांकि, इस टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिध्दू बुरी तरह से फंस गए और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है.
दरअसल, कमेंट्री के दौरान सिध्दू को कई बार ऐसी बातें करते हुए सुना गया है, जिससे लोगों को हंसी आती है. हालांकि, इसी चक्कर में अब वे कमेंट्री करते हुए फंस गए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री में सिध्दू ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसी बातें कही, जिसको सुनकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए.
लोगों का कहना है कि इस तरह की कमेंट्री नहीं होनी चाहिए. हिंदी कमेंट्री सुनना, तो बिल्कुल ही खराब है. इसमें फूहड़ता भरी हुई है. तो वहीं कुछ लोग इसे सिध्दू की कमेंट्री का निचला स्तर बता रहे हैं. एक यूजर ने इसको लेकर लिखा कि " सिध्दू के होंठो को चिपका देना चाहिए क्योंकि वे कमेंट्री के दौरान घटिया बातें करते हैं. इसके अलावा एक ने लिखा कि " हिंदी कमेंट्री सुनना ही बकवास है.
सिध्दू के इस तरह की कमेंट्री से परेशान होकर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता अजीत भारती ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने असम पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस से सिध्दू के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.