IND vs SA: खत्म हुआ इंतजार, ट्विटर पर लगी रिएक्शन की भरमार, देखें सोशल मीडिया पर कैसे मना जीत का जश्न

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया. भारत ने 13 साल बाद विश्व कप में जीत हासिल की है. इस ऐतिहासिक जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर भारत की जीत पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

social media
India Daily Live

IND vs SA: टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने 11 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इससे पहले भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड को उसके होमग्राउंड पर हराकर आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी. वहीं इससे पहले भारत ने अपना आखिरी विश्व कप साल 2011 में जीता था. भारत ने 13 साल के विश्व कप के सूखे को खत्म किया है. मजे की बात ये है कि भारत ने एक भी मैच हारे विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीता. इस ऐतिहासिक जीत का पूरा भारत खुशी मना रहा है. सोशल मीडिया पर इस जीत को लेकर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी जीत की बधाई
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा- 'चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है।ये मैच ऐतिहासिक था.'

 

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने जताई भारतीय टीम की जीत पर खुशी