'स्निको थोड़ा बीमार चल रहा है' इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया टेक्नोलॉजी का मजाक

इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान स्निको मीटर का मजाक उड़ाया और इसे बीमार बता दिया. इसके अलावा उन्होंने इस तकनीकि को भी बदलने की मांग की है.

Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के स्थान पर जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ रहे हैं. सिडनी में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और मेन इन ब्लू मुश्किल में नजर आ रही है.

हालाँकि, इसी बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने टेक्नोलॉजी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने स्निको मीटर को बीमार बता दिया है. बता दें कि इस सीरीज में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहां पर कई बार तकनीकि पर सवाल उठ चुके हैं और एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिला है.

इरफान पठान ने उड़ाया मजाक

दरअसल, भारत ने इस मुकाबले में जल्दी विकेट गंवा दिए और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर बैटिंग के लिए आना पड़ा. ऐसे में जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक समय ऐसा आया, जब स्निको मीटर में हरकत दिखाई दी. हालांकि, गेंद और बल्ले का कोई भी संपर्क नहीं हुआ था लेकिन इसके बाद भी स्निको में हलचल दिखाई दी.

ऐसे में इस पर पठान ने मजेदार टिप्पणी करते हुए कहा, "अगर बल्ले के साथ गेंद का कोई भी संपर्क नहीं हुआ, तो फिर स्निको पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. आपको हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजी को लाना चाहिए. भले ही वो थोड़ी महंगी तकनीकि है लेकिन उसे लाना चाहिए. इस तकनीकि में थोड़ा बदलाव की जरूरत है क्योंकि इस पूरे सीरीज के दौरान स्निको थोड़ा बीमार चल रहा है. इसे बेहतर करने की जरूरत है. ऐसे समय में अंपायर के लिए भी फैसला करना थोड़ा कठिन होता है."

यशस्वी जायसवाल के विकेच पर मचा था बवाल

बता दें कि मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान, जब जायसवाल बल्लेबाजी कर रहा थे तो उस समय स्निको में कोई भी हरकत दिखाई नहीं दी थी. हालांकि, ऐसा लग रहा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है क्योंकि गेंद की दिशा बदल रही थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने उन्हें ऑउट करार दिया था लेकिन इस पर बहुत बड़ा विवाद देखने को मिला था.