SMT Final MUM vs MP: मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. वैसे तो मुंबई की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में मुंबई को जीत दिलाने में जिस खिलाड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई वो थे 21 साल के सूर्यांश शेडगे. शेडगे ने मात्र 15 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 36 रनों की पारी खेली और मुंबई को जीत दिला दी. बता दें कि शेडगे पाटीदार को आईपीएल मेगा-नीलामी में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है.
अथर्व अंकोलेकर ने बखूबी निभाया साथ
SURYANSH SHEDGE - PART OF PBKS AT JUST 30 LAKHS. 🤯🔥pic.twitter.com/XlMR0dBWEJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024
मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए. मुंबई की टीम के लिए लक्ष्य बना नहीं था लेकिन टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवा रही थी जिससे मुंबई के लिए राहें मुश्किल होती जा रही थीं.
#SMATFinal 𝐏𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐀𝐮𝐫𝐚 🔥
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 15, 2024
1/32 & 36*(15) to win it for Mumbai. Can't wait to see you at the den, Suryansh 🤩#SherSMAT #SuryanshShedge #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/pCMI0F0s2z
और चमक गए सूर्यांश
इसी बीच 21 साल का यह लड़का बल्लेबाजी करने उतरा. सूर्यांश को नहीं पता था कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका इतनी जल्दी मिल जाएगा. युवा सूर्यांश ने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया और 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद पवेलियन लौटे.