menu-icon
India Daily

SMT Final MUM vs MP: सूर्यांश शेडगे की तूफानी पारी में उड़ा मध्य प्रदेश, मुंबई ने दूसरी बार जीता खिताब

मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. वैसे तो मुंबई की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में मुंबई को जीत दिलाने में जिस खिलाड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई वो थे 21 साल के सूर्यांश शेडगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Suryansh Shedge

SMT Final MUM vs MP:  मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. वैसे तो मुंबई की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में मुंबई को जीत दिलाने में जिस खिलाड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई वो थे 21 साल के सूर्यांश शेडगे. शेडगे ने मात्र 15 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 36 रनों की पारी खेली और मुंबई को जीत दिला दी. बता दें कि शेडगे पाटीदार को आईपीएल मेगा-नीलामी में पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपए में खरीदा है.

अथर्व अंकोलेकर ने बखूबी निभाया साथ

निचले क्रम के बल्लेबाज अथर्व अंकोलेकर ने सूर्यांश का बखूबी साथ निभाया और 6 गेंदों में नाबाद 16 रनों खेलते हुए 13 गेंदें शेर रहते हुए मुंबई को जीत दिला दी.

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 48 रन बनाए. मुंबई की टीम के लिए लक्ष्य बना नहीं था लेकिन टीम लगातार अंतराल में अपने विकेट गंवा रही थी जिससे मुंबई के लिए राहें मुश्किल होती जा रही थीं.

और चमक गए सूर्यांश
इसी बीच 21 साल का यह लड़का बल्लेबाजी करने उतरा. सूर्यांश को नहीं पता था कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका इतनी जल्दी मिल जाएगा. युवा सूर्यांश ने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया और 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए और टीम को जीत दिलाते हुए नाबाद पवेलियन लौटे.