menu-icon
India Daily

हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया से हुई छुट्टी! आयरलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना को बनाया गया भारत का कप्तान

Smriti Mandhana: BCCI ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. टीम इंडिया की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में सौंपी गई है.

Smriti Mandhana
Courtesy: Social Media

Smriti Mandhana: भारत की महिला टीम 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में बारत की कप्तानी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना करती हुई नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज से बाहर रखा गया है. उनके अलावा अन्य कुछ खिलाडियों को भी आराम दिया गया है. 

हरमनप्रीत कौर को मिला आराम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया है, जबकि स्मृति मंधाना को कप्तान और दीप्ति शर्मा को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. यह मुकाबला 10 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ  अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली युवा ओपनर प्रतीक रावल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.

मध्यक्रम की बल्लेबाज तेजल हसब्निस भी टीम में बनी हुई हैं, क्योंकि प्रबंधन आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के करीब होने के कारण प्रमुख खिलाड़ियों को लगातार अवसर देना जारी रखना चाहता है. ऑलराउंडर राघवी बिष्ट, जिन्होंने अब तक सिर्फ दो टी20 मैच खेले हैं, को वनडे टीम में मौका मिल रहा है और सायाली सतघरे को भारतीय महिला वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है. भारतीय महिला टीम हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. वे इस साल के अंत में इंग्लैंड जाने से पहले आयरलैंड के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के लिए बेताब होंगी.

भारत की वनडे टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे.