Video- 4,6,6,6... पंजाब किंग्स ने जिस 21 साल के लड़के को 30 लाख में खरीदा, उसने STM मचा दी तबाही

सूर्यांश शेडगे की इस इनिंग को देखकर पंजाब टीम मैनेजमेंट खुश हो रही है होगी. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने दिखा दिया है कि उनमें मैदान में तूफान मचाने का दम है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यांश ने मुंबई के लिए खेलते हुए महज 12 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन ठोक दिए.

Social Media
Gyanendra Sharma

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वाटार फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को हरा दिया है. हाई स्कोरिंग मैच में मुंबई के बैटर ने गदर काट दी. टीम ने 221 रनों के टारगेट को 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.  सूर्यांश शेडगे ने शानदार पारी खेली. इस साल के आईपीएल ऑक्शन में सूर्यांश शेडगे को पंजाब किंग्स ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. 

अब सूर्यांश शेडगे की इस इनिंग को देखकर पंजाब टीम मैनेजमेंट खुश हो रही है होगी. अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने दिखा दिया है कि उनमें मैदान में तूफान मचाने का दम है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यांश ने मुंबई के लिए खेलते हुए महज 12 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 36 रन ठोक दिए. उनकी इस बल्लेबाजी के बदौलत मुंबई की टीम मुकाबला जीत गई.  सूर्यांश की बल्लेबाजी ने मुंबई को यह रोमांचक मुकाबला जीता दिया. 

पंजाब किंग्स का खेमा खुश

सूर्यांश ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख पंजाब किंग्स का खेमा भी काफी खुश होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग में पंजाब इस धमाकेदार युवा खिलाड़ी का इस्तेमाल आईपीएल में कैसे करती है. इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर विदर्भ से पहले खेलने को कहा और फिर इस टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन मुंबई के धाकड़ बल्लेबाजों ने इस स्कोर को छोटा बना दिया. 

सेमीफाइनल में मुंबई

अजिंक्य रहाणे ने मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे 84 के आउट होने के बादर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही मुंबई श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई.